राज्य के चार पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति वीरता पदक
By Edited By: Updated: Thu, 15 Aug 2013 05:26 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, पटना : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के चार पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के गैलेंट्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनमें तीन कांस्टेबल व एक इंस्पेक्टर हैं। इसके अतिरिक्त ग्यारह पुलिस वाले जिसमें एसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं को सराहनीय व एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है।
जिन पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल मिला है उनमें सब इंस्पेक्टर रघुनाथ सिंह, कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल बैजनाथ कुमार शामिल हैं। सराहनीय सेवा के लिए ग्यारह पुलिस अफसरों को पुलिस मेडल मिले हैं। इनमें नौगछिया के एसपी शेखर कुमार, अरवल के एसपी आनंद कुमार सिंह, निगरानी ब्यूरो के एसपी डा. परवेज अख्तर, सिमुलतला ट्रेनिंग स्कूल, जमुई के प्राचार्य सह कमांडेंट डा. प्रकाश नाथ मिश्रा, निगरानी ब्यूरो के एएसआई देव गिरीश शर्मा, निगरानी ब्यूरो के हवलदार सुरेश प्रसाद रजक, बीएमपी-10 के हवलदार गणेश सिंह, हवलदार लक्ष्मण सिंह यादव, बीएमपी-14 के हवलदार राजेंद्र प्रसाद पाठक, वीरेंद्र ठाकुर व कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल हैं। जबकि विशिष्ट सेवा के लिए निगरानी ब्यूरो के इंस्पेक्टर मो. कमालुद्दीन को मेडल मिला है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।