Move to Jagran APP

रेलकर्मी के घर बारह लाख की चोरी

By Edited By: Published: Mon, 11 Aug 2014 11:08 AM (IST)Updated: Mon, 11 Aug 2014 11:08 AM (IST)

पटना : राजधानी के मीठापुर के शांति अभिनव इंक्लेव स्थित रेलकर्मी रजनीश कुमार के फ्लैट संख्या 401 से चोरों ने 12 लाख का माल पार कर दिया। कुमार परिवार के साथ मोकामा स्थित पैतृक घर गए हुए थे। घटना की जानकारी उन्हें शनिवार सुबह हुई। यहां आने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत की। दानापुर रेलवे नियंत्रण कक्ष में कार्यरत रजनीश कुमार मीठापुर के दयानंद हाईस्कूल के पीछे शांति अभिनव अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 401 में रहते हैं। 7 अगस्त को वह परिवार के साथ मोकामा चले गए। पड़ोसी ने शनिवार की सुबह फ्लैट का ताला टूटा होने की जानकारी दी। यहां आकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा था। अलमारी और अंदर का लॉकर खुला था, जिसमें से लगभग दस लाख रुपये कीमत के 40 भर सोने के जेवर, चांदी के गहने, लैपटॉप, डिजीटल कैमरा आदि गायब था। रजनीश की पत्‍‌नी के मुताबिक उन्होंने कमरे में ही अलमारी की चाबी छुपाकर रखी थी। कयास है कि कमरे की तलाशी लेने के दौरान अलमारी की चाबी चोरों के हाथ लग गई, इसलिए उन्होंने अलमारी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई। थाना पुलिस के मुताबिक वारदात को किसी नजदीकी ने अंजाम दिया है। कांड का उद्भेदन करने के लिए वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.