Move to Jagran APP

पटरी से उतरी मालगाड़ी, जहां-तहां रुकी रही ट्रेनें

By Edited By: Published: Tue, 19 Aug 2014 08:46 PM (IST)Updated: Tue, 19 Aug 2014 08:46 PM (IST)

जागरण संवाददाता, पटना : पटना मुगलसराय रेलखंड के सकलडिहा में मंगलवार की सुबह 6:45 बजे मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। इससे सात घंटे तक अप लाइन में रेल परिचालन ठप रहा। नतीजा, दर्जनों गाड़ियां जहां-तहां रुकी रही जिससे हजारों यात्री परेशान हुए। दानापुर मंडल के अधिकारी रेल परिचालन को दुरुस्त कराने में जुटे रहे। दोपहर 1.45 बजे सफलता मिली।

सकलडिहा दीदारनगर व मुगलसराय स्टेशन बीच है। अहले सुबह रूट ठप होने के कारण पटना से मुगलसराय की तरफ जाने वाली पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेन के यात्री परेशान रहे।

------------------

10 घंटे विलंब से आई संपूर्णक्रांति व जन साधारण

जागरण संवाददाता, पटना : जन साधारण और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस मंगलवार को 10-10 घंटे विलंब से पटना पहुंची। हालांकि इसके बावजूद दानापुर मंडल ने दोनों ट्रेनों को निर्धारित समय पर दिल्ली के लिए रवाना किया। तीन ट्रेनें रद रही। इसमें डाउन 33132 आनंदविहार-कोलकाता एक्सप्रेस, 13134 वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस अपर इंडिया, 13040 दिल्ली-हावड़ा जनता एक्सप्रेस शामिल है। 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 18 घंटे विलंब से चल रही है। 13050 अमृतसर हावड़ा बनारस एक्सप्रेस 12 घंटे, 10308 तुफान एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से चली। मगध एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से पटना होते हुए इस्लामपुर के लिए रवाना हुई। वापसी में शाम 8.30 बजे पटना होते हुए दिल्ली के लिए खुली। पटना मथुरा एक्सप्रेस भी विलंब से खुली।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.