Move to Jagran APP

छपरा में बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस पर परीक्षार्थियों ने किया पथराव

By Edited By: Published: Mon, 01 Sep 2014 02:01 PM (IST)Updated: Mon, 01 Sep 2014 02:01 PM (IST)

छपरा / एकमा (सारण) : इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन को नहीं चलाये जाने से नाराज परीक्षार्थियों ने सोमवार को एकमा स्टेशन पर डाउन बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पर पथराव किया। जिससे कई यात्री चुटहिल हो गए। बिहार संपर्क व ग्वालियर एक्सप्रेस का जगह-जगह चेनपुलिंग कर परिचालन बाधित किया गया। जानकारी के मुताबिक सिवान से समस्तीपुर के बीच चलने वाली डाउन इंटरसिटी सोमवार को सिवान से नहीं चली थी। उसी से सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए छपरा आते है। इंटरसिटी के नहीं चलने के कारण परीक्षार्थियों को छपरा आने में विलंब हो रहा था। उसी समय नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस एकमा स्टेशन के समीप पहुंच गई। इसे देख परीक्षार्थियों ने उसे एकमा स्टेशन पर रोकने का प्रयास किया। जब ट्रेन एकमा स्टेशन से पास करने लगी तो परीक्षार्थियों ने उसपर पथराव करना शुरू कर दिया। उसके बाद ट्रेन को चेनपुलिंग कर रोक दिया गया। परीक्षार्थी उसमें सवार हो गए। एकमा से छपरा तक उस ट्रेन को जगह-जगह चेनपुलिंग कर उसका परिचालन बाधित किया गया। ट्रेन पर हुए पथराव से कई यात्रियों को हल्की चोटें आयीं। इसके अलावें ग्वालियर मेल को भी जगह-जगह चेनपुलिंग किया गया। जिससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस संबंध में आरपीएफ के उपनिरीक्षक ओपी मीणा ने बताया कि ट्रेन पर पथराव नहीं हुआ है। ट्रेन को जगह-जगह चेनपुलिंग कर रोका जा रहा था। इसकी जांच की जा रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.