बीपीएससी फार्म के लिए जीपीओ में उमड़ी भीड़, सिर्फ एक काउंटर था खुला
By Edited By: Updated: Tue, 02 Sep 2014 03:28 PM (IST)
मृत्युंजय मानी, पटना : बीपीएससी का परीक्षा फार्म लेने के छात्रों की भीड़ जीपीओ, बांकीपुर, विश्वविद्यालय, दानापुर
कैंट, पटना सिटी और शास्त्रीनगर में उमड़ पड़ी। जीपीओ में मात्र एक काउंटर से बीपीएससी का फार्म दिया जा रहा था। छात्रों को एक से दो घंटे तक कतारों में खड़ा रहना पड़ा। आरक्षण फार्म देने के लिए कुछ देर तक एक कर्मचारी अलग काउंटर पर बैठा रहा। उसके लिए समान्य लाइन से होकर आना पड़ता था। जीपीओ परिसर में मात्र एक काउंटर और अव्यवस्था का माहौल बना रहा। जीपीओ में उच्चाधिकारी बैठते हैं। बिहार सर्किल का आफिस भी इसी कैम्पस में है। फिर भी बीपीएससी के आवेदन वितरण के लिए मात्र एक काउंटर थे। समान्य वर्ग के छात्रों को 400 रुपये तथा आरक्षण कोटी के छात्रों को 175 रुपये में आवेदन फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं। राज्य के कुल 52 डाकघरों से बीपीएससी का आवेदन फार्म का वितरण किया जा रहा है। बीपीएससी द्वारा अब तक तीन लाख आवेदन डाक विभाग को उपलब्ध कराया गया है। 15 अक्टूबर तक बीपीएससी आवेदन फार्म का वितरण होगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।