Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुंबई जाने वाली कई ट्रेनें रद

पटना। इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम में आग लग जाने से ट्रेन परिचालन पूरी तरह ध्वस्त हो

By Edited By: Updated: Sat, 20 Jun 2015 01:01 AM (IST)
Hero Image

पटना। इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम में आग लग जाने से ट्रेन परिचालन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। मुंबई व बंगलुरु से आने वाली ट्रेनें इससे काफी प्रभावित हो रही हैं। ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से गुजरने वाली लगभग दर्जन भर ट्रेनों को रद करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को झेलनी पड़ रही है जो मुंबई, पुणे अथवा बंगलुरु अपने बच्चों के साथ चले गए हैं और ट्रेनों के रद होने से वापस नहीं आ पा रहे हैं। जिन्होंने पहले ही अपनी योजना के मुताबिक आरक्षित टिकट ले रखी थी अब उन्हें अचानक ट्रेनों के रद होने से परेशानी झेलनी पड़ेगी। आने वाले दिनों में ट्रेनों में आरक्षण मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।

रेल प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को भी कई ट्रेनों का परिचालन रद किया गया। लोकमान्य टर्मिनल से चलकर मुजफ्फरपुर को जाने वाली 11061, 19 जून को एवं 11062, 21 जून को रद रहेगी। मुंबई से भागलपुर को जाने वाली 12335,19 जून को व 12336 21 जून को रद रहेगी। 13201-02 राजेन्द्र नगर कुर्ला-राजेन्द्र नगर आज भी रद रहेगी। अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस 19 को आने में तथा 24 को जाने में रद रहेगी। जयनगर लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया है। इसके साथ ही पाटलिपुत्रा यशवंतपुर एक्सप्रेस, पटना-पुणे एक्सप्रेस, पुणे-पटना एक्सप्रेस एवं हावड़ा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस भी आज रद कर दी गई है।