Move to Jagran APP

सुशील मोदी ने कहा : विपक्ष के लिए खेल रहे कीर्ति, शॉटगन पर भी साधा निशाना

पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कीर्ति आजाद व वैसे कुछ अन्‍य नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है, जिन्‍होंने पार्टी के लिए असहज स्थितियां पैदा की हैं। उन्‍होंने नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों में ही 'शॉटगन' शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को भी निशाने पर ले लिया।

By Amit AlokEdited By: Updated: Wed, 23 Dec 2015 08:00 AM (IST)

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कीर्ति आजाद व वैसे कुछ अन्य नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने पार्टी के लिए असहज स्थितियां पैदा की हैं। उन्होंने नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों में ही 'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा को भी निशाने पर ले लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कीर्ति विपक्ष की तरफ से खेल रहे हैं।

सुशील मोदी आज डीडीसीए घोटाले को लेकर आमने-सामने हुए अरुण जेटली और कीर्ति आजाद के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा अरुण जेटली के साथ खड़ी है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीटर पर अपनी बात रखी है।

सुशील मोदी ने स्पष्ट कहा कि कीर्ति आजाद व 'उनके समान' बिहार के कई 'सांसद' हैं, जिन्होंने पार्टी के लिए 'असहज स्थितियां' पैदा की हैं। 'उनपर' अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

हालांकि, सुशील मोदी ने पार्टी लाइन के विरोध में बयानों के लिए जाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का नाम नहीं लिया, लेकिन लोग उनके इस बयान को शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई की माग से भी जाेड़ रहे हैं।

यह है मामला

विदित हो कि रविवार को कीर्ति आजाद ने दावा किया था कि अरूण जेटली के अध्यक्ष रहते समय डीडीसीए में वित्तीय गड़बड़ियां हुईं। फर्जी कंपनियों को डीडीसीए की तरफ से करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया। कीर्ति ने मामले की जांच ईडी और प्रवर्तन निदेशालय से कराने की मांग की।

कीर्ति आजाद ने कहा है कि डीडीसीए में पिछले 10 साल के दौरान 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हुआ है। रीजनल डायरेक्टर एके चतुर्वेदी और दिल्ली के कंपनी रजिस्ट्रार डी. बंद्योपाध्याय ने इसकी जांच के नाम पर लीपापोती की है। बंद्योपाध्याय कोलकाता में नौ साल तक कंपनी रजिस्ट्रार रहे, उन्हीं के समय में वहां सारदा घोटाला हुआ था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।