Move to Jagran APP

Sam Pitroda: 'राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा गुरु घंटाल', ये क्या कह गए रविशंकर प्रसाद; सियासी बवाल तय!

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान पर सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी लालू यादव सहित सभी विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने भारत को शर्मसार किया है। भारत को लेकर नस्लीय टिप्पणी की गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा गुरु घंटाल हैं और उन्हें जो सिखाते हैं वही सीखते हैं।

By Raman Shukla Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 09 May 2024 09:33 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2024 09:33 PM (IST)
'राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा गुरु घंटाल', ये क्या कह गए रविशंकर प्रसाद; सियासी बवाल तय!

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को सैम पित्रोदा के भारत को लेकर की गई नस्लीय टिप्पणी पर विपक्षी दलों की चुप्पी पर प्रश्न खड़े किए हैं।

उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, लालू यादव सहित सभी विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने भारत को शर्मसार किया है। भारत को लेकर नस्लीय टिप्पणी की गई है।

'कांग्रेस ने केवल चुपचाप...'

भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता के दौरान रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस ने केवल चुपचाप सैम पित्रोदा का इस्तीफा ले लिया। सैम का यह गैर जिम्मेदार बयान भारत का अपमान है।

'सैम पित्रोदा गुरु घंटाल हैं'

उन्होंने कहा कि इस तरह के भारत को बदनाम करने वाली टिप्पणी पर नेताओं का मौन रहना बेचैन करने वाला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा 'गुरु घंटाल' हैं और उन्हें जो सिखाते हैं वही सीखते हैं। यही कारण है कि राहुल गांधी ने विरासत टैक्स लगाने की बात कही।

प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया एवं मीडिया संयोजक दानिश इकबाल उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar को चुनाव के बीच बड़ा झटका! इन दिग्गज ने नेताओं थामा Lalu Yadav का 'लालटेन'

ये भी पढ़ें- Hindu Muslim Population: 'बिना जनगणना कैसे तय हो गया हिंदू घटे...', तेजस्वी यादव का PM मोदी पर निशाना


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.