Move to Jagran APP

Bihar Politics: मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार पर कसा तंज तो बिफर गए भाजपा के राज्यसभा सांसद; दे डाली ऐसी नसीहत

भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य डॉ. भीम सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल मनोज तिवारी के वीडियो की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वीडियो में मनोज तिवारी कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया की आलोचना कर रहे हैं। कन्हैया का माखौल उड़ाने के दौरान वे कहार शब्द का उपयोग इस ढंग से करते हैं जिससे देश भर के चन्द्रवंशी आहत महसूस कर रहे हैं।

By Raman Shukla Edited By: Mohit Tripathi Published: Fri, 10 May 2024 10:18 PM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 10:18 PM (IST)
सांसद मनोज तिवारी का बयान निंदनीय- डॉ. भीम सिंह। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. भीम सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पार्टी सांसद मनोज तिवारी के वीडियो की निंदा की है।

उन्होंने कहा कि वीडियो में मनोज तिवारी कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार की आलोचना कर रहे हैं। कन्हैया कुमार का माखौल उड़ाने के क्रम में वे ' कहार' शब्द का उपयोग इस ढंग से करते हैं, जिससे देश भर के और खासकर बिहार-झारखण्ड के चन्द्रवंशी आहत महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि चन्द्रवंशी समाज में उनके प्रति काफी गुस्सा है। वे एक सांसद हैं और दूसरी बार संसद जाने के लिए मैदान में हैं, ऐसे में उन्हें शब्दों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए थी। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया और एक जाति विशेष का अपमान कर बैठे।

डॉ. भीम सिंह ने आगे कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में मैं पूरी तरह चन्द्रवंशी समाज के साथ हूं और मनोज तिवारी की निंदा करता हूं। मैं मांग करता हूं कि वे अपने इस निंदनीय वक्तव्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें अन्यथा उनकी शिकायत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से की जाएगी।

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर जनता का पैसा लौटा रहे मोदी: विजय सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि आइएनडीआइए के लोग देश की संपत्ति, संस्कृति एवं संप्रभुता के सौदागर हैं। बिहार में इस गठबंधन का झंडा उठाने वाले लालू यादव का परिवार लोगों से नौकरी के नाम पर जमीन का सौदा करता है, तो बंगाल में इनके सहयोगी वामपंथियों ने कापरेटिव घोटाले की काली विरासत अपने पीछे छोड़ी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शराब की संस्कृति को बढ़ावा देकर उगाही की तो इनकी बी टीम की कप्तान ममता बनर्जी अपने शासन में बाकायदा स्कैम की स्कीम ही चला रही हैं।

सिन्हा ने कहा कि मोदी की सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को न केवल जेल का रास्ता दिखाया है, बल्कि उनकी संपत्तियों को अटैच कर जनता की गाढ़ी कमाई के 17000 करोड़ से ज़्यादा की राशि फिर से जनता को लौटाने में सफल रही है। अभी भी जांच एजेंसियों के पास जनता के लूटे सवा लाख करोड़ की संपत्तियों के सूत्र हैं। जिसे मोदी के तीसरे कार्यकाल में जनता को वापस किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'लालू यादव ने बिहारी शब्द को गाली बना दिया', ये क्या बोल गए डिप्टी CM विजय सिन्हा; मचेगा सियासी बवाल!

Bihar Politics: 'रंगदारी और अपहरण RJD के 2 जॉब सेक्टर', तेजस्वी यादव के दावों पर नीतीश के प्रवक्ता का तीखा कटाक्ष


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.