Move to Jagran APP

'आखिर चौकीदार ने टेम्पो को क्यों नहीं रोका', PM Modi के अंबानी-अदाणी वाले बयान पर खरगे ने कसा तंज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस को जहर बता डाला। पीएम मोदी के अंबानी-अदाणी वाले बयान पर पलटवार करते हुए खरगे ने सवाल किया कि आखिर चौकीदार ने टेम्पो को क्यों नहीं रोका? खरगे ने कहा कि मोदी जी आप प्रधानमंत्री हैं ईडी और सीबीआइ को क्यों नहीं लगाते।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 11 May 2024 10:39 PM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 10:39 PM (IST)
जहर है भाजपा और आरएसएस : खरगे। (फाइल फोटो)

जागरण टीम, पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा और आरएसएस को जहर बताया है तथा इससे लोगों को दूर रहने की अपील की है, ताकि संविधान बचा रहे।

खरगे ने कहा कि जहर है या नहीं, इसे जानने के लिए भी अगर एक बार और चखा तो सब समाप्त हो जाएगा। भाजपा को अगर इस बार सत्ता दी, तो देश का संविधान समाप्त हो जाएगा। यह चुनाव संविधान बचाने का है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।

चुनावी सभाओं में खरगे ने अपना और नरेन्द्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह मजदूर का बेटा होते हुए 11 बार लोकसभा चुनाव जीते। आज राज्यसभा सदस्य हैं। चाय वाले का बेटा होकर मोदी प्रधानमंत्री बने। यह संविधान की ताकत है कि कोई भी प्रधानमंत्री या सांसद बन सकता है। जब संविधान या लोकतंत्र नहीं रहेगा तो सब खत्म हो जाएगा। इसलिए भाजपा को हराना है।

मोदी को बताया झूठों का सरदार

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बताया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरी और 15-15 लाख रुपये सभी लोगों के खाते में देने की बात कही थी। क्या वह वादा पूरा हुआ?

उन्होंने कहा, अब मोदी एक और काम कर रहे हैं। वह सुबह-शाम सोनिया, राहुल और प्रियंका को गालियां दे रहे हैं। कभी-कभी मुझे भी दे रहे हैं। यह इसलिए कि वह चुनाव हार रहे हैं। तीन चरणों के चुनाव में वह हार चुके हैं। चौथे चरण में भी हम उन्हें हरा रहे हैं।

खरगे ने कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो, जो पांच गारंटी दे रहे हैं उसे पूरा करेंगे। जाति आधारित गणना के बाद देखा जाएगा कि किसके पास नौकरी, जमीन, संपत्ति नहीं है। इस आधार पर कानून बनेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी इसके बारे में कहते फिर रहे हैं कि कांग्रेस आपके घर का एक्सरे करेगी। आपकी संपत्ति छीन लेगी। वह यहां तक कह रहे कि दो भैंस हुई तो एक मुस्लिम को दे देगी। देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसी बातें कही जा रही। भाजपा और आरएसएस देश को बांट रहे। इसे बचाकर रखना है।

अदाणी-अंबानी वाले बयान पर किया पलटवार

खरगे ने कहा कि पहली बार मोदी ने अंबानी और अदाणी के काला धन की बात कही। वह बोल रहे कि अंबानी और अदाणी से कांग्रेस को ट्रक में भर-भरकर रुपये भेजे जा रहे हैं।

खरगे ने तंज भरे अंदाज में प्रधानमंत्री से सवाल पूछा कि अगर ऐसा है तो आखिर चौकीदार ने टेम्पो को क्यों नहीं रोका? मोदी जी आप प्रधानमंत्री हैं, ईडी और सीबीआइ को क्यों नहीं लगाते।

उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की सरकार आने पर आपका आरक्षण खत्म हो जाएगा। देश में फिर एक मनु पैदा हो जाएगा। आप फिर गुलामी चाहते हो तो मोदी को वोट दीजिए।

भाजपा को हराने वाला नंबर आइएनडीआइए के पास

पटना में प्रेसवार्ता में खरगे ने कहा कि भाजपा को हराने वाला नंबर आइएनडीआइए के घटक दलों के पास है। नरेन्द्र मोदी इस बार सरकार नहीं बना पाएंगे। अबकी बार चुनाव में किसान, महिला और मजदूरों की परेशानी नरेन्द्र मोदी को परेशान कर रही है।

खरगे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी हिंदू-मुस्लिम करके जनता को बांट रहे हैं। वह मुद्दों पर नहीं बल्कि मटन, मछली, मंगलसूत्र की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार आई तो जिन लोगों पर ईडी, इनकम टैक्स व अन्य एजेंसियों द्वारा सताने के लिए केस किया गया है या चुनाव को प्रभावित करने के लिए केस किया गया है, उन सभी को जांच कर वापस लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: 'सनातनियों के आशीर्वाद से फिर प्रधानमंत्री बनेंगे PM मोदी', यहां पढ़ें Vijay Sinha का बेबाक इंटरव्यू

Tejashwi Yadav Exclusive Interview: हम लालू की संतान, परेशान हो सकते हैं पराजित नहीं, यहां पढ़ें तेजस्वी का बेबाक इंटरव्यू


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.