Move to Jagran APP

Nitish Kumar को लेकर Lalu Yadav ने कर दी भविष्यवाणी, PM Modi को 'चूना' लगाने की बात कही

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र से मीसा भारती को वोट देकर विजयी बनाइए। पक्का मोदी की सरकार इस बार जाएगी। बढ़िया से नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी कीजिए। इस वर्ष महागबंधन की सरकार बनने जा रही है। आपलोग बड़े पैमाने पर महागठबंधन को मतदान करके मोदी को चूना लगा दीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश अब सत्ता में नहीं आने वाले।

By Mritunjay Mani Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 13 May 2024 07:43 PM (IST)Updated: Mon, 13 May 2024 07:43 PM (IST)
Nitish Kumar को लेकर Lalu Yadav ने कर दी भविष्यवाणी, PM Modi को चूना लगाने की बात कही

जागरण संवाददाता, पटना। भाजपा हटाओ, देश बचाओ नारा लगाकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मतदाताओं में जोश भर दिया। अपनी बड़ी पुत्री डॉ. मीसा भारती के पाटलिपुत्र लोकसभा से नामांकन पत्र भरने के बाद उन्होंने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उम्मीद से ज्यादा आपलोग आए हैं। मीसा भारती को वोट देकर विजयी बनाइए। पक्का मोदी की सरकार इस बार जाएगी। बढ़िया से नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी कीजिए। इस वर्ष महागबंधन की सरकार बनने जा रही है। आपलोग बड़े पैमाने पर महागठबंधन को मतदान करके मोदी को चूना लगा दीजिए।

'जान चली जाएगी, लेकिन...'

लालू ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोड शो किए, उसमें पटना शहर के लोग नहीं आए। मंच संचालन राजद नेता मनोज झा ने करते हुए कहा कि हॉल से अधिक भीड़ बाहर है। लालू प्रसाद ने कहा कि जान चली जाएगी, लेकिन संविधान को खत्म तथा लोकतंत्र को नहीं मिटने देंगे।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आरक्षण को समाप्त तथा संविधान को खत्म करना चाहते हैं। संविधान लिखने वाले भीम राव अंबेडकर एैरे-गैर नहीं थे। जेने देखे दही चूरा, उनहीं जाएं वाला हाल नीतीश कुमार का हो गया है। अब वे सत्ता में आने वाले नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद के वरिष्ठ नेता रंजन यादव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, जय प्रकाश नारायण, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, रामानंद यादव, शयाम रजक, विधायक भाई विरेंद्र, रेखा देवी, संदीप सौरभ, राजद जिलाध्यक्ष दीनानाथ यादव, महानगर अध्यक्ष महताब आलम ने मीसा भारती को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

मीसा भारती का रामकृपाल यादव पर निशाना

राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा कि हमपर परिवाद का आरोप लगाने वाले भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव घोषणा करें कि अपने पुत्रों को चुनाव नहीं लड़वाएंगे। जीवन भर एमपी, विधायक और बड़े पदों पर रहकर राजद में कार्यकर्ताओं को नहीं बढ़ने दिए। दो बार एमपी रहने के बाद कुछ नहीं किए। महागठबंधन की सरकार बनी तो गैस 500 रुपये और 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली दिलाऊंगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उत्तर बिहार में हाथी 'शोपीस', जमानत भी नहीं बचा पा रहे Mayawati के उम्मीदवार

ये भी पढ़ें- PM Modi ने भाषण में फिर किया मुसलमानों का जिक्र, कहा- मैंने राजपूत और ब्राह्मण समाज के...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.