Move to Jagran APP

Bihar Lok Sabha Election: बिहार में 5 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान, इतने प्रतिशत लोगों ने डाला वोट

सोमवार को बिहार में लोकसभा की पांच सीटों दरभंगा उजियारपुर समस्तीपुर बेगूसराय एवं मुंगेर पर चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया और इन सीटों में कुल 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मतदान शुरू होने से पहले एक कर्मी की भी मौत हो गई। हालांकि मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि आंकड़े में वृद्धि की संभावना है।

By Raman Shukla Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Mon, 13 May 2024 09:04 PM (IST)Updated: Mon, 13 May 2024 09:04 PM (IST)
बिहार में 5 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Voting Percentage: बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर सोमवार को चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में कुल 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शुरू होने के पहले एक कर्मी की मौत हो गई।

मतदान में वृद्धि का संभावना

मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह अनुमानित मतदान आंकड़ा है और इसमें वृद्धि की संभावना है। उन्होंने बताया कि मुंगेर सीट के मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 210 पर मतदान कर्मी ओंकार कुमार चौधरी की मॉकपोल के पूर्व ही आकस्मिक मृत्यु हो गई।

चौथे चरण का मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के लिए आकपोल के दौरान 49 कंट्रोल यूनिट, 45 बैलेट युनिट एवं 57 वीवीपैट बदली गई, जबकि मतदान के दौरान 18 कंट्रोल यूनिट, 18 बैलेट यूनिट और 114 वीवीपैट बदली गईं।

ये तैयारियां की गईं

चौथे चरण के चुनाव में किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयर एंबुलेंस की तैनाती की गई थी। इस चरण में पांच सामान्य, पांच निर्वाचन व्यय एवं तीन पुलिस प्रेक्षक लगाए गए थे। इसके अलावा 1271 माइक्रों प्रेक्षकों की तैनाती की गई थी। चौथे चरण में 4810 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग किया गया।

230 बूथों पर बढ़ाया गया समय

मतदान के दौरान राजनैतिक दलों और अन्य हितधारकों के साथ विमर्श के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के बाद सूर्यगढ़ा विधानसभा के 349 बूथों में से 230 बूथों का समय दो घंटा बढ़ाकर छह बजे तक कर दिया गया, जबकि इस विधानसभा के सिर्फ 119 बूथों पर शाम चार बजे तक मतदान कराया गया।

इस प्रकार चौथे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों के कुल 9447 बूथों में से 119 बूथों पर मतदान शाम चार बजे तक कराया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को मतदान के दौरान कुल 62 शिकायत प्राप्त हुई जिसकी जांच करा कर निष्पादित कर दिया गया।

तीन चुनाव में सीटवार मत प्रतिशत

सीट
2014
2019
2024
दरभंगा 56.63 55.45 58.19

उजियारपुर

60.22 60.07 56.00

समस्तीपुर

57.38 60.63 58.10

बेगूसराय

60.61 62.29 58.40

मुंगेर

53.17 54.84 55.00

कुल

57.36 59.20 56.85

ये भी पढे़ं-

Bihar Phase 4 Voting Live : चौथे चरण में पांच सीटों पर शांतिपूर्ण 57 प्रतिशत मतदान, किस सीट पर कितनी वोटिंग हुई?

Bihar Election News: चुनाव को लेकर कैमूर में प्रशासन का एक्शन, 96 लोगों पर लगाया CCA; अब थाने में लगाएंगे हाजिरी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.