Move to Jagran APP

Bihar Smart Meter Recharge: आने लगा माइनस बैलेंस, करें स्मार्ट प्री-पेड मीटर रिचार्ज

आपके घर या व्यवसायिक प्रतिष्ठान में ईईएसएल कंपनी का मीटर लगा है। दो मई से 15 मई तक तकनीकी खराबी के कारण यह मीटर ऊर्जा खपत के आधार पर राशि नहीं काट पाया है। तकनीकी खामी दूर होने के बाद बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं का माइनस बैलेंस हो गया है। शुक्रवार तक सभी उपभोक्ताओं को ऊर्जा खपत के आधार पर बैलेंस अपटूडेट हो जाएगा।

By Mritunjay Mani Edited By: Mohit Tripathi Published: Thu, 16 May 2024 10:11 PM (IST)Updated: Thu, 16 May 2024 10:11 PM (IST)
आने लगा माइनस बैलेंस, करें स्मार्ट प्री-पेड मीटर रिचार्ज। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। आपके घर या व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) कंपनी का मीटर लगा है। दो मई से 15 मई की शाम तक तकनीकी खराबी के कारण यह मीटर ऊर्जा खपत के आधार पर राशि नहीं काट पाया है।

तकनीकी खराबियां दूर होने के बाद बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं का माइनस बैलेंस हो गया है। शुक्रवार तक सभी उपभोक्ताओं को ऊर्जा खपत के आधार पर बैलेंस अपटूडेट हो जाएगा।

बिजली कंपनी योजना बनाई है कि सोमवार को दिन के ग्यारह बजे से माइनस बैलेंस वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा।

माइनस राशि वाले उपभोक्ता बिजली कनेक्शन कटने के पहले अपना स्मार्ट प्री-पेड मीटर रिचार्ज करा लें। कनेक्शन कटने के बाद मीटर रिचार्ज कराने में परेशानियां उत्पन्न हो जाएगी।

बता दें कि दो मई को तकनीकी खराबी आई थी। राज्य के 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ता इसमें शामिल हैं।

इसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपनी खपत का आकलन कर मीटर रिचार्ज करा चुके हैं। बिजली कंपनी की तरफ से मैसेज देकर भुगतान करने का आग्रह किया गया था।

बिजली कंपनी सोमवार को दिन के 10.59 बजे तक राहत देने का फैसला ली है। राजधानी पटना में पांच लाख से अधिक उपभोक्ता ईईएसएल स्मार्ट प्री-पेड मीटर वाले उपभोक्ता हैं।

यह भी पढ़ें: Rohini Acharya Nomination: क्या रद्द हो जाएगा रोहिणी आचार्य का नामांकन? पटना हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका

KK Pathak: सरकारी स्कूल के छात्रों को अब नहीं मिलेंगे ड्रेस खरीदने के पैसे, केके पाठक ने जारी कर दिया नया ऑर्डर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.