Move to Jagran APP

Bihar News: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, प्राचार्य के इतने पदों के लिए निकली वैकेंसी; इस तारीख तक करें आवेदन

बिहार के सरकारी कॉलेजों में खाली चल रहे प्राचार्य के पद अगस्त तक भर जाएंगे। इसके लिए BSUSC की ओर से आवश्यक कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत बिहार के 12 विश्वविद्यालयों में 173 प्राचार्यों के खाली पदों पर नियुक्ति की होगी। सबसे अधिक बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में प्राचार्य के फ्रेश 30 और बैकलॉग के दो पदों पर नियुक्ति होनी है।

By Nalini Ranjan Edited By: Mohit Tripathi Published: Fri, 17 May 2024 11:45 PM (IST)Updated: Fri, 17 May 2024 11:45 PM (IST)
अगस्त तक राज्य के कॉलेजों को मिल जाएंगे प्राचार्य। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के सरकारी कॉलेजों में खाली चल रहे प्राचार्य के पद अगस्त तक भर जाएंगे। इसके लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) की ओर से आवश्यक कवायद आरंभ हो गई है। इसके तहत राज्य के 12 विश्वविद्यालयों में 173 प्राचार्यों के खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

सबसे अधिक बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में प्राचार्य के फ्रेश 30 एवं बैकलॉग के दो पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके अतिरिक्त ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 28 पद खाली है। इससे पूर्व कुलाधिपति सह राज्यपाल की ओर से प्राचार्य नियुक्ति नियमावली को हरी झंडी दी गई थी।

आयोग की ओर से प्राचार्य नियुक्ति को लेकर आवश्यक गाइडलाइन भी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हे। इसके लिए पोर्टल एक जून से कार्यरत रहेगा।

अभ्यर्थियों की ओर से भरे गए आवेदन की हार्ड कापी एवं सभी आवश्यक कागजात, प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति दो स्पाइरल बाइंडिंग के साथ आयोग कार्यालय में 10 जुलाई तक भेजना है।

BSUSC अध्यक्ष ने क्या कहा?

आयोग की ओर से आवश्यक तैयारी हो चुकी है। 25 जून तक आवेदन लिए जांएगे। इसके बाद 10 जुलाई तक हार्ड कापी जमा होंगे। उन्होंने कहा कि यदि सबकुछ सही रहा तो जुलाई में स्क्रुटनी व स्क्रिनिंग प्रक्रिया पूरी कर अगस्त में साक्षात्कार व परिणाम जारी कर दिया जाएगा।- गिरीश कुमार चौधरी, अध्यक्ष, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना।

कहां कितने पद है खाली

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में प्राचार्य के फ्रेश 30 एवं बैकलॉग के दो, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 28, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा में पांच फ्रेश एवं नौ बैकलॉग, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में 10 पद खाली हैं।

इसके अलावा, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में फ्रेश 10, सिंगल फैकेल्टी एक, पटना विश्वविद्यालय में फ्रेश तीन, बैकलॉग एक, सिंगल फैकेल्टी चार, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में फ्रेश 15, पूर्णिया विवि में फ्रेश आठ, बीएन मंडल विवि, मधेपुरा में फ्रेश पद 10 एवं सिंगल फैकेल्टी के एक पद खाली हैं।

वहीं, मगध विवि, बोधगया में फ्रेश पांच पद, मुंगेर विवि में फ्रेश 16 व सिंगल फैकेल्टी के एक, वीर कुंअर सिंह विवि आरा में फ्रेश पद 13 तथा बैगलाक प्राचार्य के एक पद खाली है।

20 अंकों के होंगे साक्षात्कार

प्राचार्य की नियुक्ति के लिए टीचिंग व शोध के लिए 60 अंक, एकेडमिक प्रशासनिक स्कोर 20 अंक तथा साक्षात्कार 20 अंकों के होंगे।

यह भी पढ़ें: KK Pathak: पटना हाईकोर्ट से शिक्षा विभाग को लगा बड़ा झटका, शिक्षकों और कर्मियों को दी बड़ी राहत

स्कूलों की टाइमिंग बदलने से शिक्षक ही नहीं अभिभावक भी परेशान, चिलचिलाती गर्मी में झुलसने को मजबूर हैं बच्चे


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.