Move to Jagran APP

Patna Gold Silver Price: वैश्विक बाजार की चकाचौंध से चमक उठा सर्राफा बाजार, चांदी ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, सोने भी हुआ मजबूत

Patna Gold Silver Price वैश्विक बाजार की चकाचौंध से पटना सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी में तेज उछाल आया। चांदी 3200 रुपये की बढ़त हासिल कर 87800 रुपये प्रति किलो पर आ गयी। चांदी की कीमत में आया यह उछाल साल का सबसे बड़ा उछाल है। सोना ने भी कदमताल करते हुए 500 रुपये प्रति दस ग्राम की छलांग लगाई है।

By ahmed raza hasmi Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 18 May 2024 05:11 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2024 05:11 PM (IST)
वैश्विक बाजार की चकाचौंध से चमक उठा सर्राफा बाजार। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। वैश्विक बाजार की चकाचौंध से प्रभावित स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी में जोरदार उछाल आया। चांदी 3200 रुपये की बढ़त हासिल कर 87,800 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गयी। इस वर्ष चांदी में ये सबसे बड़ी तेजी है।

दो वर्ष पहले चांदी ने 3500 रुपये प्रति किलो की उड़ान भरी थी। सोना भी कदमताल करते हुए 500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त पर पहुंचा। मजबूती के उपरांत सोना विठूर 72,900 रुपये व 22 कैरेट 72,750 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया।

सोना-चांदी में आयी तेजी को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार में सटोरियो की पकड़ धातुओं पर बढ़ने का प्रभाव मान रहे हैं। शादी-ब्याह के मौसम पर लगे विराम की वजह से ग्राहकी मांग कमजोर है।

इसी बीच धातुओं में कायम तेजी खरीदार हाथ खींच खरीद करेंगे। खासतौर पर चांदी की तेज उड़ान का प्रभाव कारखानेदार की खरीदारी पर दिखेगा।

ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारो की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

स्थिति चाहे जो भी हो खपत मौसम की कमी को दृष्टिगत कर आने वाले समय में धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Lok sabha Election 2024: 'पांच किलो अनाज नहीं, रोजगार की व्यवस्था करे सरकार', तेजस्वी यादव संग चुनाव प्रचार कर रहे मुकेश सहनी ने और क्या कहा, पढ़ें इंटरव्यू

'मोदीजी और नीतीश की जोड़ी राम-लक्ष्मण जैसी... चिराग पासवान हनुमान', चुनाव और बिहार की सियासत पर खुलकर बोले मंत्री अशोक चौधरी, पढ़ें Interview


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.