Move to Jagran APP

'क्या हुआ तेरा वादा...', पटना पहुंचे Salman Khurshid ने PM Modi पर किया कटाक्ष, महागठबंधन के लिए कह दी ऐसी बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद शनिवार को पटना पहुंचे। उन्होंने पटना के तीन ऐतिहासिक खानकाहों और तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा गीत गाते हुए कहा कि देश की जनता बीजेपी से दस सालों के वादों का हिसाब पूछ रही है।

By ahmed raza hasmi Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 18 May 2024 06:25 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2024 06:25 PM (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तीन खानकाहों और तख्त साहिब में हाजिरी लगाई। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को पटना के तीन ऐतिहासिक खानकाहों और तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में हाजिरी लगाई। चादरपोशी की और दर्शन कर शबद कीर्तन सुना।

उन्होंने क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा गीत गाते हुए कहा कि देश की जनता बीजेपी से दस सालों के वादों का हिसाब पूछ रही है। बार बार और कितनी बार प्रधानमंत्री बिहार आएंगे? विशेष राज्य का दर्जा तो दिया नहीं।

बदल गई है देश की फिजा

सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश की फिजा बदल गई है। हर जगह लोगों का प्यार इंडी महागठबंधन को मिल रहा है। आइएनडीआइए प्रत्याशी अंशुल अविजीत इसी पटना के हैं। जनता के मिल रहे समर्थन से अंशुल जीत रहे हैं।

महागठबंधन के रूप में देश को मिला बेहतर विकल्प 

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के रूप में देशवासियों को विकास के साथ देश को आगे ले जाने का एक बेहतर विकल्प मिला है। यह गठबंधन देश के सभी धर्मों को मिलजुलकर प्यार से रहने का संदेश देता है। कांग्रेस और महागठबंधन की पार्टियां भी इसी संदेश व लोगों की चाहत को मजबूत कर रही है।

सलमान खुर्शीद ने कहा कि महागठबंधन का चुनावी घोषणा पत्र किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, महिलाओं के हित से जुड़ा है। देश की रक्षा, सबके लिए सुरक्षा, हर सिर पर छत, पेपर लीक न हो यह सुनिश्चित करना है।

ये लोग रहे मौजूद

खानकाह मुनएमिया मीतन घाट में सज्जादानशी सैयद शाह शमीम अहमद मुनएमी, खानकाह इमादिया मंगल तालाब में सज्जादानशी सैयद शाह मिस्बाहुल हक इमादी, खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ में सज्जादानशी सैयद शाह आमिर शाहिद ने स्वागत किया और तख्त साहिब में सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिमा दास, कांग्रेसी नेता प्रवीण कुशवाहा, सुजीत कुमार कसेरा, मनोज मेहता, डॉ. विनोद अवस्थी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Lok sabha Election 2024: 'पांच किलो अनाज नहीं, रोजगार की व्यवस्था करे सरकार', तेजस्वी यादव संग चुनाव प्रचार कर रहे मुकेश सहनी ने और क्या कहा, पढ़ें इंटरव्यू

Aurangabad News: पति का कातिल बन रहीं पत्नियां, प्रेम में फंसकर घटना को दे रहे अंजाम; पढ़ें औरंगाबाद की 4 वारदातें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.