Move to Jagran APP

Bihar Jamin Jamabandi: सरकारी जमीन की भी अब ऑनलाइन कायम होगी जमाबंदी, 30 जून तक चलेगा विशेष अभियान

Bihar Land News संबंधित विभाग जमीन के स्वामित्व संबंधी कागजात के साथ अंचलाधिकारी के पास ऑनलाइन आवेदन करेंगे। पत्र में कहा गया है कि विशेष अभियान चलाकर सरकारी जमीन का पूरा विवरण इस साल 30 जून तक अपलोड किया जाएगा। इसके आधार पर पहले दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी होगी। उसके बाद संबंधित विभाग के नाम पर जमाबंदी कायम हो जाएगी।

By Arun Ashesh Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 21 May 2024 07:18 PM (IST)Updated: Tue, 21 May 2024 07:18 PM (IST)
सरकारी जमीन की भी अब ऑनलाइन कायम होगी जमाबंदी, 30 जून तक चलेगा विशेष अभियान

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Land News सरकारी जमीन की जमाबंदी भी अब ऑनलाइन कायम होगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट के माध्यम से यह संभव हो सकेगा। विभाग के सचिव जय सिंह ने मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर यह जानकारी दी है।

शिकायत यह मिल रही थी कि विभागों के अनुरोध के बावजूद सरकारी जमीन की जमाबंदी कायम नहीं हो पा रही है। इसके कारण स्वामित्व के निर्धारण में परेशानी हो रही थी। अतिक्रमण की शिकायतें भी मिल रही थी।

सरकारी जमीन का निर्धारण कई श्रेणियों में किया गया है। इनमें विभिन्न योजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीन के अलावा भूमिहीनों को दी गई जमीन भी शामिल हैं। हर श्रेणी की जमीन की दाखिल-खारिज के अलावा जमाबंदी कायम करने की प्रक्रिया भी अंचलाधिकारी के माध्यम से शुरू होगी।

अंचलाधिकारी के पास देना होगा ऑनलाइन आवेदन

संबंधित विभाग जमीन के स्वामित्व संबंधी कागजात के साथ अंचलाधिकारी के पास ऑनलाइन आवेदन करेंगे। पत्र में कहा गया है कि विशेष अभियान चलाकर सरकारी जमीन का पूरा विवरण इस साल 30 जून तक अपलोड किया जाएगा।

इसके आधार पर पहले दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी होगी। उसके बाद संबंधित विभाग के नाम पर जमाबंदी कायम हो जाएगी। अंचलाधिकारियों को कहा गया है कि वे इस विषय को प्राथमिकता सूची में रखें।

ये भी पढ़ें- Kharif Crops Season: क्लस्टर बनाकर किसान करेंगे मोटे अनाज की खेती, अनुदान पर मिलेगा बीज

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव के बीच झटका, कद्दावर नेता ने दिया JDU से इस्तीफा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.