Move to Jagran APP

Bihar Bijli News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, बिहार में जल्द लागू होगी ये नई पॉलिसी

मंगलवार को बिजली कंपनी के सीएमडी व ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने बिहार में चल रही सौर ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द राज्य की अक्षय ऊर्जा पॉलिसी जारी होगी। उन्होंने विभाग व बिजली कंपनी के अधिकारियों को राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट की स्थापना से संबंधिक प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश भी दिए।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Tue, 21 May 2024 09:59 PM (IST)Updated: Tue, 21 May 2024 09:59 PM (IST)
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, बिहार में जल्द लागू होगी ये नई पॉलिसी (File Photo)

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Solar Energy बिजली कंपनी के सीएमडी व ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने मंगलवार को बिहार में चल रही सौर ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द राज्य की अक्षय ऊर्जा पॉलिसी जारी की जाएगी।

इस पर काम किया जा रहा है। उन्होंने विभाग व बिजली कंपनी के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट की स्थापना से संबंधिक प्रक्रिया को सरल बनाएं।

अवाडा ग्रुप को दी बधाई

संजीव हंस ने अवाडा ग्रुप को बांका में सबसे बड़े 50 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट की कमीशनिंग के लिए बधाई दी। अवाडा ग्रुप ने इस प्लांट के बारे में समीक्षा बैठक मे अपनी रिपोर्ट भी पेश की।

बता दें कि इसी समूह ने मार्च 2022 में 1.8 मेगावाट के फ्लोटिंग पावर प्लांट की कमीशनिंग की थी। बिजली कंपनी के सीएमडी ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण की गति में और तेजी लाने की जरूरत है।

'अक्षय उर्जा को निरंतर विकसित करने की जरूरत'

बिजली कंपनी के सीएमडी ने कहा कि अक्षय ऊर्जा को निरंतर विकसित करने की जरूरत है। जंगल, पहाड़ और नदियों के आसपास बसे गांवों में बैट्री स्टोरेज के साथ-साथ सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है।

इस बारे में सरल मानक संचालन प्रक्रिया बनाने का भी उन्होंने निर्देश दिया। बैठक में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक आदित्य प्रकाश, बिजली कंपनी व ब्रेडा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-

GST Revised Return: रिवाइज्ड रिटर्न फाइल होने पर बढ़ गया 1000 करोड़ का राजस्व, इनपुट टैक्स क्रेडिट में गड़बड़झाला

Bihar Special Status: क्या बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा? निर्मला सीतारमण ने दे दिया फाइनल जवाब


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.