Move to Jagran APP

Patna News: गर्लफ्रेंड के साथ घूमने गया था युवक, हुआ कुछ ऐसा कि रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव

बिहार के पटना में एक युवक का शव अनीसाबाद रेलवे ट्रैक से परिजनों ने बरामद किया। युवक का सर कूचल हुआ था। परिजना युवक को लेकर एम्स भागे जहां डाक्टरों ने उससे मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की सर कूचल कर उसके प्रेमिका के घर वालों ने कर दिया है। प्रेमिका के परिजन बार बार धमकी दे रहे थे।

By Naki Imam(Phulwari) Edited By: Mohit Tripathi Published: Sun, 26 May 2024 03:31 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 03:31 PM (IST)
परिजनों का आरोप प्रेमिका के घर वालों कर दी हत्या। (सांकेतिक फोटो)

संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ। बिहार के पटना में एक युवक का शव अनीसाबाद रेलवे ट्रैक से परिजनों ने बरामद किया। युवक का सर कूचल हुआ था। परिजना युवक को लेकर एम्स भागे, जहां डाक्टरों ने उससे मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की सर कूचल कर उसके प्रेमिका के घर वालों ने कर दिया है।

प्रेमिका के परिजना बार बार धमकी दे रहे थे। शुक्रवार को मेरा भाई प्रेमिका के साथ घुमने गया था। उसके परिजनों को इस बात की जानकारी लग गई थी और फिर परिजनों ने शाम के समय धमकी दी थी। पुलिस ने एम्स में शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह लोग मूल रूप से अरवल कलेर थाना के समरिया गांव के रहने वाले हैं। शिवपुरी गर्दनीबाग में किराया का मकान लेकर रहते थे और किराना का दुकान खोल रखा था। इस दुकान पर युवराज और उसके पिता बैठते थे।

प्रेमिका के साथ घूमने गया था युवक

युवराज का मकान मालिक की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को लग गई थी और बार बार यह लोग धमकी दिया करते थे कि वह उनकी बेटी से बात करना बंद करे।

युवराज की बहन खुशबू ने बताया कि मेरा भाई प्रेमिका के साथ के घुमने गया था। जिससे लड़की के परिजनों ने देख लिया था और शाम के समय धमकी दिया था।

शाम 5 बजे रेलवे ट्रैक पर मिला शव

खूशबू ने बताया कि शनिवार को 11 बजे मेरा भाई दुकान से निकला मगर लौट कर नहीं आया शाम पांच बजे किसी ने फोन कर सूचना दिया कि उसकी हत्या कर शव को अलीनगर रेलवे लाईन पर फेंक दिया गया है।

सूचना मिलने पर हम सभी गये तो देखा कि मेरे भाई का सर कूचला हुआ है। हम सब उसे उठा कर एम्स ले लाए जहां डाक्टर से बताया कि वह मर चुका है।

परिजनों ने इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना को सूचना दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में सुरक्षित रखा दिया है। पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज करने की करवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: PPU PG Vocational Course Exam Form की डेट जारी, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

PM मोदी के बयान पर बिहार में गरमाई सियासत, Tejashwi के बाद RJD का आया रिएक्शन; फायर ब्रांड नेता का फूटा गुस्सा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.