Move to Jagran APP

SSC JE Admit Card 2024: एसएससी की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक

SSC JE Admit Card पांच जून से शुरू हो रहे एसएससी जेई परीक्षा का प्रवेश पत्र ssc.gov.in व रीजनल वेबसाइट्स sscnr.nic.in sscer.org sscnwr.org www.sscwr.net पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। जूनियर इंजीनियर के 958 पद भरे जाएंगे। पहले यह परीक्षा चार जून से होनी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे उसी तारीख को होने के कारण इसे पांच से किया गया है।

By Nalini Ranjan Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 27 May 2024 08:44 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 08:44 PM (IST)
एसएससी की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

जागरण संवाददाता, पटना। SSC JE Admit Card Download एसएससी की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र जारी हो गया है। पांच जून से शुरू हो रहे एसएससी जेई परीक्षा का प्रवेश पत्र ssc.gov.in व रीजनल वेबसाइट्स sscnr.nic.in, sscer.org, sscnwr.org, www.sscwr.net पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं।

जूनियर इंजीनियर के 958 पद भरे जाएंगे। पहले यह परीक्षा चार जून से होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे उसी तारीख को होने के कारण इसे पांच से किया गया है। अब परीक्षा पांच, छह और सात जून को आयोजित की जाएगी।

स्कूल निरीक्षण के बाद निरीक्षण कर्मी भेजेंगे अपना फोटो

निरीक्षण कर्मी द्वारा स्कूलों की निरीक्षण में लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय सख्त हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है निरीक्षण कर्मी प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। जिन स्कूलों का वे निरीक्षण करेंगे वहां से अपना फोटो जिला शिक्षा कार्यालय को भेजेंगे।

आदेश में यही भी कहा गया है निरीक्षण कर्मी स्कूल का निरीक्षण करने के बाद समय पर नहीं आते हैं, बल्कि कहीं और चले जाते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण करने के बाद कार्यालय आने का आदेश दिया है और कहा है कि ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।

निरीक्षण कर्मी कक्षाओं के संचालन को भी देखेंगे। स्कूल परिसर का भ्रमण भी करेंगे। ताकि स्कूल की व्यवस्था की जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ें- Bihar Smart Meter: स्मार्ट प्रीपेड मीटर सिरदर्द साबित, शिकायतों का नहीं होता निपटारा; अचानक कट रहे पैसे

ये भी पढ़ें- Bihar BEd CET 2024: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कल तक कर ले आवेदन, इसके बाद लगेगा विलंब शुल्क


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.