Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'राजग क्लीन स्वीप करेगी', नीतीश के मंत्री का दावा; कहा- RJD-Congress को कोई अवसर नहीं मिलेगा

स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने राजग की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजद और वाम मोर्चा की तिकड़ी राज्य में पूरी तरह से बेअसर साबित होगी। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए कोई भी हथकंडा अपना लेकिन 2024 में सौ सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएंगे। राजग सभी रिकॉर्ड को तोड़ देश में तीसरी बार फिर से सरकार बनाएगी।

By Raman Shukla Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Tue, 28 May 2024 09:53 PM (IST)Updated: Tue, 28 May 2024 09:53 PM (IST)
नीतीश के मंत्री का दावा; कहा- RJD-Congress को कोई अवसर नहीं मिलेगा (File Photo)

राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कांग्रेस, राजद और वाम मोर्चा की तिकड़ी राज्य में पूरी तरह से बेअसर साबित होगी। आईएनडीआईए कोई भी हथकंडा अपना ले और 2024 में सौ सीटों का आंकड़ा पार करने का भी कोई चांस नहीं है।

वहीं, बिहार की जनता ने यह ठान लिया है कि इस बार 39 नहीं 40 की 40 सीट राजग की झोली में डालना है। कांग्रेस की स्थिति देशभर में 2014 से भी खराब होने वाली है, तो राजद का एक बार फिर खाता नहीं खुलने जा रहा है।

'राजग क्लीन स्वीप करेगी'

कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष सरकार बनाने का ख्वाब देख रही है, लेकिन परिणाम आने के बाद इन पार्टियों को निराशा हाथ लगना तय है।

पांडेय ने कहा कि राजग क्लीन स्वीप करेगा और अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ देश में तीसरी बार फिर से सरकार बनाएगी। नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने से न सिर्फ अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि भारत दुनिया में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा।

भ्रष्टाचार व परिवारवाद कांग्रेस की विरासत : तारकिशोर प्रसाद

पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की पांच पीढ़ियां इस देश पर शासन कर चुकी हैं, परंतु कभी इन्हें रोजगार और गरीबों की चिंता नहीं हुई, केवल तुष्टिकरण के सहारे लोगों को जात-पात और धर्म के नाम पर गुमराह करके छद्म हितैषी बनने का स्वांग रचते रहे।

अब जब उनकी राजनीतिक रूप से कलई खुल रही है, तो इनकी बेचैनी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे हवा-हवाई बातें कर रहे हैं, सेकंड में देश की गरीबी दूर करने की बात करते हैं। इनका वादा झूठ का पुलिंदा है। बिहार और देश की जनता अब कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली है।

ये भी पढे़ं-

तेजस्वी के 'खटाखट' का जवाब मांझी ने 'धकाधक' से दिया, पूर्व CM बोले- कई लोगों को मिर्गी आएगी...

JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने CM नीतीश की गिनाई उपलब्धियां, बोले- जनता ने खुलकर दिया आशीर्वाद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.