Move to Jagran APP

31 May Ka Rashifal 2024: मई का आखिरी दिन रहेगा विशेष, बनेगा चतुर्ग्रही योग संयोग; इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

तर्क बुद्धि वाणी विवेक ज्ञान के कारक ग्रह बुध 31 मई शुक्रवार को दोपहर 12.13 बजे मेष राशि से निकल कर शुक्र की राशि वृष में प्रवेश करेंगे। यहां पर 14 दिन रहेंगे। इसके बाद बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध को वृष राशि में जाने से पहले वहां पहले से मौजूद शुक्र गुरु और सूर्य के साथ मौजूद रहेंगे। इस कारण चतुग्रही योग का संयोग बनेगा।

By prabhat ranjan Edited By: Rajat Mourya Published: Wed, 29 May 2024 09:02 PM (IST)Updated: Wed, 29 May 2024 09:02 PM (IST)
मई का आखिरी दिन रहेगा विशेष, बनेगा चतुर्ग्रही योग संयोग; इन राशियों पर प्रभाव

जागरण संवाददाता, पटना। Rashifal 31st May, 2024 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मई का आखिरी दिन विशेष रहेगा। तर्क, बुद्धि, वाणी, विवेक, ज्ञान के कारक ग्रह बुध 31 मई शुक्रवार को दोपहर 12.13 बजे मेष राशि से निकल कर शुक्र की राशि वृष में प्रवेश करेंगे। यहां पर 14 दिन रहेंगे।

इसके बाद बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध को वृष राशि में जाने से पहले वहां पहले से मौजूद शुक्र, गुरु और सूर्य के साथ मौजूद रहेंगे। इस कारण चतुग्रही योग का संयोग बनेगा।

बुध व सूर्य के युति से बुधादित्य राजयोग, बुध व शुक्र रहने से लक्ष्मी नारायण राजयोग, शुक्र व गुरु के संयोग से गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा। ऐसे में विभिन्न राशि वालों को अनेक प्रकार से लाभ मिलने की संभावना है। ग्रहों के मंत्रिमंडल में बुध को राजकुमार बताया गया है।

यह ग्रह जिस राशि में बैठता है वैसा ही हो जाता है। बुध मिथुन व कन्या राशि का स्वामी है। कुंडली में बुध ग्रह उच्च होने पर लोग बुद्धिमान, चतुर वक्ता होता है। बुध ग्रह मजबूत होने पर सुख, व्यापार में वृद्धि प्रदान करता है। बुध के राशि परिर्वतन होने पर विभिन्न राशि वाले लोगों को मिलाजुला प्रभाव पड़ेगा।

विभिन्न राशियों पर प्रभाव :

  • मेष : वर्चस्व में वृद्धि, शत्रुओं में वृद्धि
  • वृष : नए लोगों से भेंट , देशाटन का लाभ
  • मिथुन : रुका हुआ धन मिलेगा, आय के स्त्रोत बनेगा
  • कर्क : वाहन की खरीदारी, विवाह संबंधी परेशानी दूर होगी
  • सिंह : नौकरी में पदोन्नति, समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी
  • कन्या : स्वास्थ्य प्रभावित होगा, धन संबंधी रुकावट आएगी
  • वृश्चिक : कार्य पूर्ण होंगे, स्वास्थ्य की चिंता, सामान्य लाभ
  • धनु : प्रतियोगी परीक्षा में सफलता, सुखद परिणाम
  • मकर : मानसिक अशांति, यात्रा में सावधानी बरतने की जरूरत
  • कुंभ : आध्यात्मिक उन्नति, नए लोगों से भेंट होगी
  • मीन : आर्थिक उन्नति, विषम परिस्थितियों में सफलता

ये भी पढ़ें- Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत को लेकर क्या कहता है हिंदू पंचांग, ये तीन मुहूर्त सबसे ज्यादा अहम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.