Move to Jagran APP

Bihar Train : ट्रेन में भूलकर भी ना करें ऐसी गलती, 521 यात्रियों से वसूला गया 3 लाख से अधिक जुर्माना; मचा हड़कंप

Bihar Train अगर आप ट्रेन में ज्यादा सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल 521 यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया। इसके बाद उनसे तीन लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। इस कारवाई से हड़कप मच गया है। बता दें कि रेलवे विभाग पिछले कई दिनों से टिकट और अन्य चीजों को लेकर काफी गंभीर है।

By Chandra Shekhar Edited By: Mukul Kumar Published: Thu, 30 May 2024 12:39 PM (IST)Updated: Thu, 30 May 2024 12:39 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Train Passenger ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की धर-पकड़ के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को 24 घंटे तक सघन टिकट जांच अभियान चलाकर पूर्व मध्य रेल से खुलने तथा गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के कुल 268 वातानुकूलित कोचों की जांच की गई।

जांच के दौरान अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 521 यात्रियों को जुर्माना के बाद ट्रेन से उतार दिया गया। एसी क्लास में यात्रा करने वाले इन यात्रियों से जुर्माने रूप में तीन लाख 15 हजार रुपये वसूल किए गए।

इन जगहों पर हुई चेकिंग

विशेष टिकट जांच अभियान में दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं धनबाद मंडलों के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में जांच की गई। टिकट जांच अभियान के दौरान 21,270 यात्री बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़े गए।

इन यात्रियों से रिकार्ड 1.54 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया। यह राशि अब तक किसी भी एक दिन में प्राप्त जुर्माने की राशि की तुलना में सर्वाधिक है।

इतना वसूला गया जुर्माना

चालू वित्त वर्ष के 28 मई तक (01 अप्रैल, 2024 से 28 मई, 2024 तक) टिकट जांच के दौरान पूर्व मध्य रेल में बिना टिकट/अनिमियत यात्रा करते हुए 6.64 लाख लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे जुर्माना स्वरूप 43.68 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

चालू वित्त वर्ष में 28 मई तक दानापुर मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 1,69,800 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 11.06 करोड़ रुपये वसूल किए गए।

यह भी पढ़ें-

पांच जून से बंगाल में होगी मानसून की दमदार एंट्री, झारखंड में भी दिखेगा इसका असर; रिमझिम फुहारों से गिरेगा पारा

Bihar Heatwave : 46 डिग्री के पार पहुंचा शेखपुरा का तापमान, आंगनबाड़ी सहायिका की लू लगने से मौत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.