Move to Jagran APP

भीषण गर्मी ने बढ़ाई एसी-कूलर की मांग, पटना में एक लाख तो पूरे बिहार में ढाई लाख AC बिके

भीषण गर्मी ने बिहार में एसी-कूलर की डिमांड को बढ़ा दिया है। अधिकांश ब्रांडेड एसी और कूलर आउट ऑफ स्टॉक चल रहे हैं। भीषण गर्मी के कहर के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों से फाइव स्टार एसी ब्रांडेड कंपनी के कूलर आन डिमांड नहीं मिल रहे है। ब्रांड से समझौता करने पर सामान तो मिल जाता है लेकिन इंस्टाल करने के लिए दुकानदार 24 घंटे का समय मांग रहे हैं।

By Nalini Ranjan Edited By: Mohit Tripathi Published: Thu, 30 May 2024 10:40 PM (IST)Updated: Thu, 30 May 2024 10:40 PM (IST)
भीषण गर्मी ने बढ़ाई एसी-कूलर की मांग। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। भैया... आज ही एसी इंस्टाल करवा दीजिए। ब्रांडेड कोई हो चलेगा, लेकिन गर्मी बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा है। गुरुवार को तारामंडल के पास एक दुकान में एसी की खरीदारी करने पहुंचे कंकड़बाग के सुनील कुमार ने शॉपकीपर से गुहार लगाई।

सेल्समैन ने मनचाहा ब्रांड के लिए बुकिंग के दूसरे दिन एसी की आपूर्ति और तीसरे दिन इंस्टाल कराने की बात कहीं। चांदनी बाजार में भी एसी व कूलर को लेकर ग्राहकों की डिमांड देखने को मिली।

ब्रांडेड कंपनी के कूलर आउट ऑफ स्टाक रहा तो लोकल कूलर के लिए भी ज्यादा मोलभाव करने का मौका नहीं मिल रहा था। भीषण गर्मी के कहर के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों से फाइव स्टार एसी, ब्रांडेड कंपनी के कूलर ऑन डिमांड नहीं मिल रहे है।

कंपनी से समझौता करने पर सामान तो मिल रहे है, लेकिन इसके इंस्टाल करने के लिए 24 घंटे तक समय मांग रहे है। कई दुकानों से स्टेबलाइजर के साथ-साथ एसी व कूलर भी आउट आफ स्टाक हो गया है। एसी तत्काल नहीं मिल पा रहा है।

पटना में एक लाख तो पूरे बिहार में ढाई लाख एसी की हुई बिक्री

तेज गर्मी के कारण इस मौसम में एसी की रिकार्ड बिक्री हुई है। राजधानी के अतिरिक्त अब ग्रामीण इलाकों में भी एसी व कूलर की बिक्री बढ़ी है।

आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर बताते है कि इस वर्ष राजधानी में एक लाख तो पूरे बिहार में ढाई लाख बिक्री हुए है। गर्मी की स्थिति यह रही तो आगामी आठ दिनों में एसी बाजार से आउट हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि जीरो पेमेंट पर पूरी एसी का फिनांस होने के कारण भी बिक्री बढ़ी है। लोग ईएमआइ पर एसी खरीद कर गर्मी से राहत पा रहे है।

यह भी पढ़ें: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया 10वीं के एग्जाम का शेड्यूल, डमी एडमिट कार्ड भी रिलीज

Shahnawaz Hussain: 283, 303 और 406..? NDA की सीटों को लेकर शाहनवाज का गुणा-भाग; कर दी 4 जून की 'भविष्यवाणी'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.