Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024 : बिहार में 1 जून को आठ सीटों पर होगी वोटिंग, अंतिम चरण के लिए थमा प्रचार अभियान

Bihar Election 2024 लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। बिहार की आठ सीटों पर एक जून को वोटिंग होगी। इसमें पटना साहिब पाटलिपुत्र नालंदा काराकाट आरा बक्सर जहानाबाद एवं सासाराम शामिल हैं। अंतिम दौर में 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस चरण में 7878 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग का प्रबंध किया गया है।

By Raman Shukla Edited By: Arijita Sen Published: Fri, 31 May 2024 08:47 AM (IST)Updated: Fri, 31 May 2024 08:47 AM (IST)
बिहार में 1 जून को आठ सीटों पर होगी वोटिंग

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Election :  बिहार में सातवें चरण के लिए पहली जून को होने वाले मतदान को लेकर लोकसभा चुनाव के प्रचार का दौर गुरुवार की शाम थम गया। अब शुक्रवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से विजयी बनाने की अपील करेंगे।  शनिवार को अंतिम चरण में आठ सीटों पर मतदान होना है। अंतिम चरण में जिन संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, काराकाट, आरा, बक्सर, जहानाबाद एवं सासाराम शामिल हैं।

1.62 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

अंतिम दौर में 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 85,01,620 पुरुष मतदाता, 77,02,559 महिला मतदाता एवं 415 थर्ड जेंडर के मतदाता सम्मिलित हैं।

इनमें 168097 दिव्यांग मतदाता, 161102 मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं। वहीं, 31 ओवरसीज मतदाता, सौ वर्ष से अधिक उम्र के 4331 मतदाता एवं 65,158 सेवा मतदाता हैं। 2,23,863 मतदाता 18- 19 वर्ष के एवं 3226847 मतदाता 20 से 29 वर्ष वाले हैं।

16 हजार 634 बूथों पर डाले जाएंगे वोट

सातवें चरण में सभी आठ सीटों के लिए कुल 16,634 बूथों पर मतदान होगा। इनमें 3885 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में और 12,749 बूथ शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। इनमें 146 बूथों का संचालन महिलाएं करेंगी, जबकि 56 बूथों का दायित्व दिव्यांगजनों को दिया गया है। इस चरण में 7878 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग का प्रबंध किया। इस चरण में प्रति बूथ पर औसतन 974 मतदाता मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें:

बिहार के इस जिले में लगने वाला है रोजगार मेला, फटाफट कर लें तैयारी; एक क्लिक में पढ़ें योग्यता से लेकर सबकुछ

Bihar Politics: विजय सिन्हा ने Tejashwi Yadav को बताया 'अर्धसाक्षर शहजादा', सरनेम पर कर दी ऐसी टिप्पणी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.