Move to Jagran APP

Power Cut In Patna : भीषण गर्मी के बीच राजधानी में क्यों कट रही बिजली? सामने आई बड़ी वजह

Power Cut In Patna बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है। लू और भीषण गर्मी की वजह से कई मौत हो चुकी है। इतनी भीषण गर्मी में भी बिजली की आंखमिचौनी जारी है। बिजली कटने से लोग परेशान हैं। गुरुवार को राजधानी के कई इलाके में घंटों बिजली कटी रही। बताया जा रहा है कि बिजली की मांग बढ़ने की वजह से यह परेशानी सामने आ रही है।

By Mritunjay Mani Edited By: Shashank Shekhar Published: Fri, 31 May 2024 12:40 PM (IST)Updated: Fri, 31 May 2024 12:40 PM (IST)
Power Cut In Patna : भीषण गर्मी के बीच राजधानी में क्यों कट रही बिजली? (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, पटना। Power Cut In Patna बिजली की मांग बढ़ने से पावर ट्रांसफार्मर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर और फीडरों का लोड बढ़ने से शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली की आंखमिचौनी जारी रही। नेपालीनगर फीडर गुरुवार को चल ही नहीं पा रहा था। फीडर के क्षमता से कई गुणा अधिक लोड बढ़ गया।

गुरुवार को दोपहर में बिजली आपूर्ति सामान्य करने में पेसू अभियंता परेशान रहे तथा निवासी बिजली कटने से भीषण गर्मी के बीच त्रस्त रहे। राजाबाजार फीडर ओवरलोडेड होने के कारण नेहरूपथ में बिजली संकट कायम रही। अशोक नगर पावर सब स्टेशन के लोहिया नगर फीडर पर लोड बढ़ गया।

बिजली की आंखमिचौनी शुरू हो गई। फीडर ट्रिप करने से कंकड़बाग के बड़े क्षेत्र के निवासी गुरुवार को दिन में परेशान रहे। करबिगहिया पावर सब स्टेशन पर लोड शिफ्ट होने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई। पत्रकार नगर फीडर के 10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने के बाद रेलवे फीडर पर लोड दिया गया।

बहादुर में 10एमवीए पावर ट्रांसफार्मर के ओवलोडेड होने के कारण चाणक्या नगर और भागवतनगर के निवासी परेशान हो गए। गायघाट ग्रिड पर ज्यादा लोड बढ़ गया।

सीडीए कॉलोनी के कई घरों में 17 घंटे बाद आई बिजली

सीडीए कालोनी शिवमंदिर के पास एलटी लाइन केबल जलने के कारण कई घरों में 17 घंटे तक बिजली नहीं रही। स्थानीय निवासी बुधवार की रात ग्यारह बजे से गुरुवार की शाम पांच बजे तक परेशान रहे। मंगलचौक, गायघाट के टेकारी, अशोक नगर, गोपालपुर सहित कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर जलने से लोग परेशान रहे। बिजली कंपनी दस घंटे के अंदर ट्रांसफार्मरों को बदलने का दावा की है।

बाल्मी में लोड बढ़ा तो आवंटित हो गया 10 MVA का पावर ट्रांसफार्मर

बाल्मी पावर सब स्टेशन के फीडर ओवरलोडेड हो गए हैं। बिजली कंपनी गुरुवार को एक दस एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर आवंटित की। पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर हटाकर यथाशीघ्र दस एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश हुआ है। यहां से निकलने वाले पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर खगौल पावर सब स्टेशन में लगेगा।

क्या कहते हैं मुख्य अभियंता

बिजली की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। लोड अनवैलेंस होने की सूचना मिलते ही लोड बैलेंस किया जा रहा है। घर-घर में एसी लग रहे हैं। इस कारण लोड अचानक बढ़ जा रहा है। लाेड वृद्धि की जानकारी मिलते ही स्थिति को सामान्य बनाई जा रही है। लोड बैलेंस कर दिया जा रहा है। बड़े स्तर पर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं है। बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति बाधित रहती तो 864 मेगावाट लोड नहीं पहुंच पाता। बिजली आपूर्ति सामान्य है। फ्यूजलकाल पर नजर रखी जा रही है।- श्रीराम सिंह, मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक, पेसू

ये भी पढ़ें- 

Tejashwi Yadav : 'रील्स बनाना सीखना है तो...', ये क्या बोल गए तेजस्वी; चिराग और BJP को खटकेगी बात

Bihar Lok Sabha Election : चुनाव आयोग ने माना SC का ऑर्डर, मतदान के अंतिम आंकड़ों में बस जरा सा ही रहा अंतर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.