Move to Jagran APP

Bihar Bijli News: पटना में बिजली खपत का फिट टूटा रिकार्ड, महज 10 दिन में 200 मेगावाट बढ़ गई मांग

बिहार समेत देश के अधिकांश राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। भीषण गर्मी ने बिजली की खपत को भी बढ़ा दिया है। बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां बिजली की खपत का रिकॉर्ड टूट गया है। गुरुवार को यहां सबसे अधिक 864 मेगावाट बिजली की खपत हुई। प्रचंड व उमस भरी गर्मी से बचने के लिए पटनावासी एसी में रहने को मजबूर हैं।

By Mritunjay Mani Edited By: Mohit Tripathi Published: Fri, 31 May 2024 04:29 PM (IST)Updated: Fri, 31 May 2024 04:29 PM (IST)
भीषण गर्मी ने बढ़ाई बिजली की खपत। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना में दस दिनों में 200 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत बढ़ गयी है। गुरुवार को सबसे अधिक 864 मेगावाट बिजली की खपत हुई। बिजली खपत का रिकार्ड पर रिकार्ड टूट रहा है। 21 मई को 653 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी। दस दिन बाद यानी 30 मई को 864 मेगावाट पर पहुंच गई है।

गुरुवार को बिजली की मांग बढ़ते ही कई पावर ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड हो गए। कई स्थानों पर डकस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर जल गया। लोड ज्यादा होने के कारण भूमिगत केबल जल गया। एरियरबंच केबल भी जल जा रहे हैं।

प्रचंड व उमस भरी गर्मी से बचाव के लिए पटनावासी एसी में रहने को मजबूर हो गए हैं। घरों और कार्यालयों में एसी चलने के कारण बिजली की मांग में वृद्धि हो गई है।

30 जून 2023 को 775 मेगावाट बिजली खपत का रिकार्ड बना था। अभी जून-जुलाई आया भी नहीं और 864 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है।

10 दिनों में 200 मेगावाट बढ़ी बिजली खपत

तारीख खपत
21 मई 653 मेगावाट
22 मई 605 मेगावाट
23 मई 664 मेगावाट
24 मई 721 मेगावाट
25 मई 774 मेगावाट
26 मई 786 मेगावाट
27 मई 762 मेगावाट
28 मई 794 मेगावाट
29 मई 824 मेगावाट
30 मई 864 मेगावाट

बिजली खपत का बना रिकार्ड

वर्ष मेगावाट
2019 698
2020 600
2021 615
2022 733
2023 775
2024 864

एक जून को निरंतर होगी बिजली आपूर्ति : संजीव हंस

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पटना साहिब और पाटलिपुत्र सहित आठ लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान के दिन सभी बूथों पर निरंतर बिजली आपूर्ति होगी। यह जानकारी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने दी।

संजीव हंस ने बताया कि अब तक छह चरणों के 32 संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान बूथों पर बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी तरह की समस्या या शिकायत नहीं आयी है।

उसी तरह से अंतिम चरण में शेष बचे आठ संसदीय क्षेत्रों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, आरा, बक्सर, सासाराम और काराकाट की बूथों पर भी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए हमारी टीम पूरी तरह तैयार है।

लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के सभी बूथों पर निरंतर बिजली उपल्बध कराने के लिए नार्थ तथा साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड योजनाबद्ध तरीके से काम करती रही है।

सभी अधीक्षण अभियंताओं के नेतृत्व में निरंतर बैठकें आयोजित की गई है, टीम में शामिल सभी अभियंताओं के दायित्व तय किये जा चुके हैं और किसी कारणवश बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखा गया है। सभी अभियंताओं को जिला प्रशासन के साथ समन्वय कायम करने का निर्देश दिए गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Bijli News : बिजली चोरों की खैर नहीं! विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, इस इलाके में छापामारी से हड़कंप

भीषण गर्मी ने बढ़ाया हार्ट व किडनी फेल्योर का खतरा, डायबिटीज-बीपी के मरीज भी रखें सेहत का खास ख्याल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.