Move to Jagran APP

गायघाट से कंगनघाट के बीच जेपी पथ पर परिचालन शुरू, पटनावासियों को मिलेगी जाम से राहत

Patna News जेपी पथ से उतरने वाले वाहनों के अशोक राजपथ पहुंचने के लिए कंगन घाट मार्ग का निर्माण कार्य जारी है। दीघा से दीदारगंज के बीच गंगा पर निर्मित होने वाले 20.5 किलोमीटर लंबे जेपी पथ का दो चरण में उद्घाटन हो चुका है। दीघा से गांधी मैदान और गांधी मैदान से गायघाट के बीच की दूरी सिमट गई है।

By ahmed raza hasmi Edited By: Rajat Mourya Published: Sat, 01 Jun 2024 04:20 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jun 2024 04:20 PM (IST)
गायघाट से कंगनघाट के बीच जेपी पथ पर परिचालन शुरू, पटनावासियों को मिलेगी जाम से राहत

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। जिस समय का पटना सिटी के हजारों लोगों को कई वर्षों से इंतजार था वो शुक्रवार को पूरा हो गया। गायघाट से कंगन घाट के बीच नवनिर्मित 3.5 किलोमीटर लंबा जेपी पथ वाहनों के परिचालन के लिए खोल दिया गया।

देखते ही देखते तीसरे चरण के इस मरीन ड्राइव पर वाहन हवा से बातें करने लगे। कुछ मिनटों में ही लोगों ने आनंदित करने वाला यह रास्ता सुगमता पूर्वक पूरा किया।

जाम से मिलेगी राहत

उत्साहित लोगों की पहली प्रतिक्रिया यही थी कि वर्षों पुरानी पटना सिटी की जाम समस्या से पटना साहिब में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले निजात मिल गई। इस पथ का आधिकारिक रूप से अभी उद्घाटन होना बाकी है।

जेपी पथ से उतरने वाले वाहनों के अशोक राजपथ पहुंचने के लिए कंगन घाट मार्ग का निर्माण कार्य जारी है। दीघा से दीदारगंज के बीच गंगा पर निर्मित होने वाले 20.5 किलोमीटर लंबे जेपी पथ का दो चरण में उद्घाटन हो चुका है।

कुछ ही मिनटों में तय हो जाएगी 17 KM की दूरी

दीघा से गांधी मैदान और गांधी मैदान से गायघाट के बीच की दूरी सिमट गई है। दीघा से कंगन घाट के बीच की लगभग 17 किलोमीटर दूरी कुछ मिनटों में ही तय करना संभव हो गया है।

चौथे चरण में कंगन घाट से लेकर दीदारगंज के बीच लगभग 8.4 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य जारी है। यह मार्ग पर जल्द ही वाहनों का परिचालन शुरू होने की संभावना है। नवनिर्मित जेपी पथ चालू होने से पटना सिटी पहुंचना बेहद आसान हो गया है।

ये भी पढ़ें- Ration Card: राशन कार्ड में अंकित सभी लाभार्थियों को करवाना होगा ई-केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा अनाज

ये भी पढ़ें- SBI बैंक में नोटों की कमी, सिक्के उठाने के लिए मजदूरों को खोज रहे मैनेजर साहब


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.