Move to Jagran APP

Ramkripal Yadav : पाटलिपुत्र से BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

बिहार के पाटिलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव (Attack on Ramkripal Yadav) पर पटना-डोभी रोड पर शनिवार शाम बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी जिसमें वे बाल-बाल बच गए हैं। हालांकि उन्हें मुख्य मार्ग तक विदा करने आए शशि कुमार की अपराधियों ने पिटाई कर दी। साथ ही उनके साथी कुणाल कुमार का पिस्तौल की बट से वार करके सिर फोड़ दिया।

By Prashant Kumar Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 01 Jun 2024 11:39 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jun 2024 11:39 PM (IST)
पाटलिपुत्र से सांसद और BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर फायरिंग। (फाइल फोटो)

जागरण टीम, मसौढ़ी/पटना। Firing on Ramkripal Yadav पाटलिपुत्र सांसद और भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर पटना-डोभी सड़क मार्ग पर तिनेरी मठ के पास शनिवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए।

हालांकि, उन्हें मुख्य मार्ग तक विदा करने आए तिनेरी गांव की मुखिया रीना कुमारी के पति शशि कुमार की अपराधियों ने पिटाई कर दी। वहीं, उनके साथ रहे कुणाल कुमार का पिस्तौल की बट से वार कर सिर फोड़ दिया।

समर्थकों पर हमले की सूचना पाकर सांसद दोबारा लौटे और घटना की जानकारी एसएसपी राजीव मिश्रा को दी। इसके बाद सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपितों की खोज शुरू कर दी।

चालक की सूझ-बूझ से बची जान

बताया जाता है कि सांसद के साथ उनका एक भी अंगरक्षक नहीं था। वे चौपहिया वाहन की अगली सीट पर थे। फायरिंग होते ही चालक ने सूझ-बूझ से काम लिया और गाड़ी को जहानाबाद की ओर लेकर बढ़ चला। गोली उनके वाहन पर भी नहीं लगी।

हमले के बाद सांसद के समर्थक सड़क पर बैठ गए और परिचालन बाधित कर दिया। वे आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस-प्रशासन के समझाने पर आक्रोशित लोगों ने करीब आधे घंटे बाद जाम हटाया।

इसके बाद परिचालन सामान्य हो सका। सांसद की लिखित शिकायत पर नौ लोगों को आरोपित बनाया गया। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

विधायक से हुए विवाद को सुलझाने आए थे सांसद

तिनेरी मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 178 पर दोपहर में विधायक रेखा देवी और उनके समर्थक गए थे। वहां मतदाताओं से विधायक की झड़प हो गई थी। इसकी जानकारी मिलने सांसद वहां पहुंचे थे।

मतदान समाप्त होने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। इसके बाद पटना के लिए निकले थे। तिनेरी मठ के पास सड़क की उत्तरी छोर से उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई। सांसद ने इस वारदात में तिनेरी मठ के कुछ बदमाशों की संलिप्तता बताई है।

मतदान के बाद हुआ था हमला

एसएसपी के मुताबिक, वारदात शाम साढ़े सात बजे बाद की है। सांसद ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उनके काफिले पर हमला किया गया था। फायरिंग की बात कही गई है। सांसद ने नौ अभियुक्तों पर प्राथमिकी कराई है।

एसएसपी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था। वारदात से पहले ईवीएम भी वज्रगृह तक सुरक्षित पहुंच गई थी।

सिटी एसपी ने बताया कि सांसद के कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं। जिन अभियुक्तों के बारे में बताया गया है, उनकी पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

चिराग पासवान ने बताया राजद की बौखलाहट

रामकृपाल यादव पर हुए इस अटैक पर चिराग पासवान ने राजद पर हमला किया है। चिराग ने कहा कि यह अभी सिर्फ एग्जिट पोल में एनडीए के पक्ष में परिणाम आएं, पुरी झांकी तो अभी बांकी है।

चिराग ने कहा कि पाटलिपुत्र से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर जानलेवा हमला कायरतापूर्ण हरकत है। विपक्षी दल और उनके समर्थक अपनी हार देखकर बौखला गए हैं। प्रशासन से मांग है की ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उचित करवाई करे।

यह भी पढ़ें: Bihar Exit Poll Result 2024 Live: बिहार का एग्जिट पोल चौंकाने वाला, ABP-C Voter ने NDA को दी इतनी सीटें

Lalu Yadav का 'MY' समीकरण तय करेगा Pappu Yadav पास होंगे या फेल, नीतीश कुमार का खेमा उत्साहित


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.