Move to Jagran APP

Bihar Weather Today: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, अलर्ट किया गया जारी; इन 10 जिलों के लोग रहें सावधान

Bihar Weather बिहार के कई जिलों में फिर से मौसम करवट लेने वाला है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार के 10 जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। यहां 24 घंटों में तेज बारिश हो सकती है। हालांकि पटना के आसपास के जिलों में लू पड़ने के आसार हैं।

By Sanjeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Published: Sun, 02 Jun 2024 08:06 AM (IST)Updated: Sun, 02 Jun 2024 08:06 AM (IST)
बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम (जागरण)

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Weather News: बिहार में चल रही खतरनाक लू के बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 10 जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, कई जिलों में अब भी लू का कहर जारी रहेगा। इसलिए लोगों को पूरी तरह से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।

इन 10 जिलों में छाए बादल, मध्यम से तेज बारिश के आसार

कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और सुपौल के आसमान में बादल छाए हुए हैं। यहां मध्यम से लेकर तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में पड़ सकती है भीषण 'लू'

आरा, पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, सारण में भीषण लू चलने के आसार हैं। यहां लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इन जिलों में लोगों को दोपहर में घर से बाहर निकलने से परहेज करने के लिए कहा गया है।

पश्चिम चंपारण जिले में तापमान फिर पहुंचा 41 डिग्री पर

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले में धूप व गर्मी के भीषण प्रकोप विगत कई दिनों से बढ़ रहा है। इस दौरान शनिवार को को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर था। जिससे दोपहर में आम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल था। सुबह से ही धूप चढ़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें

Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल टास्क; आवास पर ही करने लगे ये काम

Patliputra Exit Poll 2024: पाटलिपुत्र में मीसा भारती या रामकृपाल यादव में किसकी होगी जीत? पढ़ें आज तक का एग्जिट पोल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.