Move to Jagran APP

Rail News : अब स्टेशन पर टिकट के लिए नहीं लगनी पड़ेगी लंबी लाइन, रेलवे विभाग करने जा रहा ये काम; पढ़ें डिटेल

Train News बिहार के 43 स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक खास मशीन लगाई जा रही है। इससे उन्हें टिकट लेने में भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्री 24 घंटे इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। नई एटीवीएम में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा चुनने की सुविधा है। इस मशीनों पर यात्री स्वयं टिकट ले सकते हैं।

By Niraj Kumar Edited By: Mukul Kumar Published: Mon, 03 Jun 2024 07:53 AM (IST)Updated: Mon, 03 Jun 2024 07:53 AM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के 43 स्टेशनों पर 127 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई गई हैं। भारतीय रेलवे की ओर से दानापुर मंडल के 13 स्टेशनों पर 38 एटीवीएम लगी हैं। वहीं, समस्तीपुर मंडल के नौ स्टेशनों पर 29 एटीवीएम लगाई जाएंगी।

सोनपुर मंडल के आठ स्टेशनों पर 24 एटीवीएम, डीडीयू मंडल के छह स्टेशनों पर 18 एटीवीएम तथा धनबाद मंडल के 7 स्टेशनों पर 18 एटीवीएम लगाई जाएंगी। इसके अलावा पूर्व मध्य रेल के अन्य 40 स्टेशनों पर एटीवीएम स्थापित की गई हैं।

टिकट के लिए अब नहीं लगेगी यात्रियों की कतार

टिकट के लिए अब स्टेशनों के काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार नहीं लगेगी। कतार खत्म करने के लिए 43 स्टेशनों पर 127 एटीवीएम लगाई जाएंगी। इससे यात्रियों को टिकट लेने में सुविधा होगी।

यात्री 24 घंटे इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। नई एटीवीएम में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा चुनने की सुविधा है। इस मशीनों पर यात्री स्वयं टिकट ले सकते हैं।

दानापुर मंडल के 13 स्टेशनों लगी मशीन

दानापुर मंडल के 13 स्टेशनों पर कुल 38 एटीवीएम लगाई गई हैं। दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, मोकामा, जहानाबाद, दिलदारनगर, पटना साहिब, झाझा, बिहारशरीफ एवं लखीसराय स्टेशन पर एटीवीएम लगाई गई हैं।

वहीं, सोनपुर मंडल के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, सोनपुर, मानसी, नवगछिया, बेगूसराय स्टेशन पर एटीवीएम लगाई गई हैं। समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, बेतिया, बापूधाम, मधुबनी, नरकटियागंज एवं सीतामढ़ी में एटीवीएम लगाई गई हैं।

डीडीयू मंडल के डेहरी आन सोन, गया, सासाराम एवं भभुआ स्टेशन पर आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak : आखिरकार नरम पड़ा शिक्षा विभाग, शिक्षकों को भीषण गर्मी में दे दी बड़ी राहत; पढ़ लें नया निर्देश

Exit Poll आने के बाद BJP दफ्तर में बढ़ने लगी चहल-पहल, आरा में कहां कमजोर पड़ रही है भाजपा? पार्टी के नेताओं ने बताया


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.