Move to Jagran APP

Bihar Politics: नीतीश कुमार और PM मोदी की डील पक्की? अगर 4 जून को NDA की सरकार बनी तो...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर दिल्ली से बिहार तक अटकलबाजी का बाजार गर्म रहा। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को एनडीए को मिलने जा रही बड़ी सफलता पर उन्हें अग्रिम बधाई दी। वहीं चर्चा ये भी है कि अगर 4 जून को एनडीए की सरकार बनी तो जदयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 03 Jun 2024 05:15 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jun 2024 05:15 PM (IST)
नीतीश कुमार और PM मोदी की डील पक्की? अगर 4 जून को NDA की सरकार बनी तो...

राज्य ब्यूरो, पटना। Nitish Kumar PM Modi Meeting चुनाव परिणाम के ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर भेंट की। एनडीए को मिलने जा रही बड़ी सफलता पर उन्हें अग्रिम बधाई दी।

बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली पहुंचे थे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का उनका कार्यक्रम पूर्व से तय था।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

चुनाव परिणाम के ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा है। ऐसी खबर है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ एनडीए को बिहार व देश के अन्य राज्यों में मिल रही सफलता पर विमर्श हुआ।

हाल ही में चुनाव अभियान के दौरान मुख्यमंत्री पटना में प्रधानमंत्री के रोड में शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री की कुछ सभाओं में भी नीतीश कुमार मौजूद थे।

मोदी कैबिनेट में मिलेगी JDU को जगह?

ऐसी चर्चा है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जदयू की सहभागिता रहेगी। यह आरंभ से ही होगा। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : JDU की अब रिजल्ट पर टकटकी, चुनाव से पहले नीतीश ने लिया था ये बड़ा फैसला; कितना आएगा काम?

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर किससे मिलाएंगे हाथ? Exit Poll से पहले ही बोल दी थी ये बात


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.