Move to Jagran APP

Bihar Politics: बस कुछ घंटे और... Lalu Yadav ने रिजल्ट को लेकर दे दिया बड़ा हिंट! RJD नेता करेंगे ये काम

Bihar Lok Sabha Election Result लोकसभा चुनाव के परिणाम कल आ जाएंगे। उससे पहले लालू यादव ने दावा किया कि बिहार में और देश में फिर से जनता की सरकार आ रही है। आईएनडीआईए गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट देकर जा रहा है। सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा धरे के धरे रह जाएंगे जनता के साथ मिलकर हम जनता की सरकार बनाएंगे।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 03 Jun 2024 06:02 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jun 2024 06:02 PM (IST)
Lalu Yadav ने रिजल्ट को लेकर दे दिया बड़ा हिंट! RJD नेता करेंगे ये काम

डिजिटल डेस्क, पटना। 4 जून यानी कल लोकसभा चुनाव के परिणाम आ जाएंगे। परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो ने राज्यवासियों को संदेश दिया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर लिखा है कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में आपने जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आईएनडीआईए गठबंधन के पक्ष में जमकर मतदान किया, इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं।

उन्होंने आगे लिखा, मैं आभारी हूं आईएनडीआईए गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल के एक-एक कार्यकर्ता का जिसने चुनाव के दौरान भीषण गर्मी की परवाह किए बिना पूर्ण मनोयोग के साथ संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए दिन-रात एक कर दिया"।

'साथियों मैं आपसे कहना चाहता हूं...'

लालू यादव ने यह भी कहा, साथियों मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जो मुहिम हमने शुरू की थी उसको अभी मंजिल पर पहुंचाना बाकी है, जनता ने अपना मत आईएनडीआईए गठबंधन की विजय के तौर पर दे दिया है, लेकिन इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुंचाना हमारा दायित्व है, इसलिए बिना रुके, बिना थके मतगणना स्थल पर जोश, उमंग और उत्साह के साथ सक्रिय रहें और सुनिश्चित करें कि बिहार की जनता का दिया एक-एक मत सुरक्षित रहे जिससे कि हमारा लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण भी सुरक्षित रह पाए।

'राजद के कार्यकर्ता होने के नाते...'

राजद सुप्रीमो ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी का यह दायित्व है कि हम जनता के मत की रक्षा कर सकें और झूठ के खिलाफ सत्य की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सके। तो साथियों होशियार रहना है, चौकन्ना रहना है, एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है।

उन्होंने दावा किया कि बिहार में और देश में फिर से जनता की सरकार आ रही है। आईएनडीआईए गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट देकर जा रहा है। सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा धरे के धरे रह जाएंगे, जनता के साथ मिलकर हम जनता की सरकार बनाएंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार और PM मोदी की डील पक्की? अगर 4 जून को NDA की सरकार बनी तो...

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर किससे मिलाएंगे हाथ? Exit Poll से पहले ही बोल दी थी ये बात


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.