Move to Jagran APP

Bihar Lok Sabha Election: बिहार में मतगणना को लेकर सभी जिलों में अलर्ट, काउंटिंग सेंटर के बाहर धारा-144 लागू

मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू कर दी गई है। मतगणना के लिए बनाए गए 40 केंद्रों पर त्रिस्तीय सुरक्षा-इंतजाम किए गए हैं जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और जिला पुलिस बल को लगाया गया है। मतगणना स्थल के आसपास प्रमुख बाजार और चौक-चौराहों पर लगातार पुलिस गश्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।

By Rajat Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 03 Jun 2024 07:44 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jun 2024 07:44 PM (IST)
बिहार में मतगणना को लेकर सभी जिलों में अलर्ट, काउंटिंग सेंटर के बाहर धारा-144 लागू

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बिहार के सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन को अलर्ट किया गया है। खासकर मतगणना के बाद चुनावी हिंसा की आशंका को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि असामाजिक तत्व अफवाहों का सहारा न ले सकें। मतगणना के बाद अगले 24-72 घंटों तक एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुफिया सूचना के बाद इस संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी सहित जिलों के डीएम-एसपी को पत्र लिख कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं।

इसमें आशंका जताई गई है कि चार जून को मतगणना की समाप्ति के बाद विजयी प्रत्याशियों या उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाले जाने के दौरान माहौल बिगड़ सकता है। इसकी निगरानी की जाए ताकि इस दौरान उल्लास में सांप्रदायिक या सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली टिप्पणी या नारा न लगाए जाएं।

सभी जिलों में पूर्वानुमति के बाद ही विजय जुलूस निकाले जाने के निर्देश दिए गए हैं। इन जुलूसों की निगरानी में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सारण, पाटलिपुत्र, भोजपुर समेत जिन इलाकों में मतदान के दौरान या उसके बाद हिंसा हुई है, वहां अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

मतगणना केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू

मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू कर दी गई है। मतगणना के लिए बनाए गए 40 केंद्रों पर त्रिस्तीय सुरक्षा-इंतजाम किए गए हैं, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और जिला पुलिस बल को लगाया गया है। मतगणना स्थल के आसपास, प्रमुख बाजार और चौक-चौराहों पर लगातार पुलिस गश्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।

राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है। मतगणना को लेकर पुलिस मुख्यालय सहित जिलों के सोशल मीडिया कंट्रोल यूनिट को भी 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election: पवन सिंह से लेकर पप्पू यादव तक... निर्दलियों की साख दांव पर, 14 साल से नहीं खुला खाता

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: राजद-वीआईपी को 12 से 14, कांग्रेस को 7 सीटें; रिजल्ट से पहले आ गई एक और 'भविष्यवाणी'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.