Move to Jagran APP

Bihar Lok Sabah Chunav Result : बिहार में नीतीशे कुमार हैं... JDU गदगद, इन सीटों पर विपक्षी दिग्गजों को दे रही पटखनी

Bihar Lok Sabha Chunav Result 2024 बिहार की 40 लोकसभा सीटों के परिणामों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के परिणामों के शुरुआती रुझानों साफ तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है। इसमें भी सीमांचल और कोसी की सीटों पर जदयू के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

By Yogesh Sahu Edited By: Yogesh Sahu Published: Tue, 04 Jun 2024 01:34 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2024 01:39 PM (IST)
Bihar Lok Sabah Chunav Result : बिहार में नीतीशे कुमार हैं... JDU गदगद, विपक्षी दिग्गजों को दे रही पटखनी

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Lok Sabha Chunav Result 2024 : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही जनता की पहली पसंद बनते दिख रहे हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर सामने आ रहे रुझानों में यह बात साफ झलक रही है। दोपहर 1 बजे तक सामने आए आंकड़ों पर गौर करें तो बिहार में नीतीशे कुमार हैं... का कथन चरितार्थ होता दिखाई दे रहा है।

बता दें कि इस समय तक जदयू को 15 सीट, भाजपा 13 सीट, एलजेपीआरवी 5 सीट पर जीत हासिल करती दिख रही है। वहीं, राजद 3 सीट, सीपीआई (एमएल) (एल) 2 सीट और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

बिहार के सियासी (Bihar Politics) जानकार मानते हैं कि ये रुझान कोई अंतिम परिणाम भले ही नहीं हैं, परंतु ये बता रहे हैं कि जनता ने नीतीश के नाम पर वोट दिया है। वहीं, दूसरी ओर इस लोकसभा चुनाव (Bihar Lok Sabha Election Result 2024) में खासी उम्मीदें लगाए बैठी राजद (RJD) को आशा के अनुरूप फल मिलता नहीं दिख रहा है।

यह रही ताजा स्थिति

इन सीटों पर आगे चल रही जदयू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू, JDU) खबर लिखे जाने तक 15 सीट पर आगे नजर आ रही है। इनमें वाल्मीकिनगर, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सिवान, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा सीटें शामिल हैं।

भाजपा 13 सीट पर आगे है। इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, अररिया, बक्सर, पटना साहिब जैसी सीटें शामिल हैं।

जदयू के ये दिग्गज चल रहे आगे

  • क‍िशनगंज में जदयू के मुजाह‍िद आलम कांग्रेस के मोहम्‍मद जावेद से आगे चल रहे हैं।
  • सुपौल में जदयू के द‍िलेश्‍वर कमैत राजद के चंद्रहास चौपाल से आगे हैं।
  • पूर्णिया में जदयू के संतोष कुशवाहा निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव और राजद उम्मीदवार बीमा भारती से आगे हैं।
  • कटिहार में जदयू के दुलाल चंद्र गोस्‍वामी कांग्रेस के तार‍िक अनवर से आगे हैं।
  • भागलपुर में जदयू के अजय मंडल कांग्रेस के अजीत शर्मा से आगे चल रहे हैं।
  • बांका में जदयू के ग‍िरधारी यादव राजद के जय प्रकाश नारायण यादव से आगे हैं।
  • मुंगेर में भी जदयू के ललन स‍िंह राजद की अनीता कुमारी को मात देते दिख रहे हैं।

बिहार के चुनाव परिणाम से जुड़े ताजा अपडेट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें

East Bihar Lok Sabha Chunav Result : सीमांचल-कोसी और पूर्वी ब‍िहार की 11 सीटों पर चौंकाने वाले रुझान, इस गठबंधन की बल्ले-बल्ले!

Chirag Paswan: आ गया चिराग पासवान का 'रिपोर्ट कार्ड'! 5 सीटों पर चल रहा ये बड़ा 'खेल', देख लीजिए रुझान

Bihar Hot Seats Result: सबसे चौंकाने वाले रिजल्ट यहां देखिए, बिहार की 10 हॉट सीटों पर हो रहा बड़ा 'खेल'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.