Move to Jagran APP

बिहार के सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के बढ़े भाव, जानिए कब तक कम होंगे रेट

सोने की खामोशी 100 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त के साथ टूटा। सोना मजबूत होने के बाद सोना विठूर 72300 रुपये व 22 कैरेट 72150 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया। सोना -चांदी में कायम मजबूती को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के हलचल का प्रभाव मान रहे है। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में कीमतों में राहत मिल सकती है।

By ahmed raza hasmi Edited By: Suneel Kumar Published: Tue, 04 Jun 2024 05:59 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2024 05:59 PM (IST)
चांदी ने एक दिन पहले 900 रुपये की राहत दी थी।

जागरण संवाददाता, पटना। चुनावी नतीजे की बयार के बीच स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी 900 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल की। चांदी मजबूती के उपरांत 90,200 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गयी। चांदी ने एक दिन पहले 900 रुपये की राहत दी थी।

सोने की भी टूटी खामोशी

एक दिन पहले पूर्ववत रही सोना की खामोशी 100 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त के साथ टूटा। सोना मजबूत होने के बाद सोना विठूर 72,300 रुपये व 22 कैरेट 72,150 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया। सोना -चांदी में कायम मजबूती को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के हलचल का प्रभाव मान रहे है।

शादी सीजन है बड़ा फैक्टर

शादी-विवाह के मौसम पर लगे विराम की वजह से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसी बीच धातुओं में आयी मजबूती की वजह से खरीदारी प्रभावित हो सकती है।

सोने-चांदी में मिलेगी राहत?

बाजार विशेषज्ञ का मानना है कि धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव वैश्विक बाजार के प्रभाव से बना रहेगा। अगर वैश्विक समीकरण ठीक बैठता है, तो आने वाले समय में सोने-चांदी में राहत मिल सकती है। इसका प्रभाव व्यापारिक कामकाज में दिखाई देगा। अगले माह से वैवाहिक मौसम आरंभ होने पर ग्राहकी मांग बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Nitish Kumar: नीतीश कुमार को लेकर Tejashwi Yadav ने की थी ये 'भविष्यवाणी', अब आ गया 'अग्निपरीक्षा' का वक्त


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.