Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav: 'आने वाले दिनों में सत्ता...', हार के बावजूद तेजस्वी ने दे दिया बड़ा संदेश; सियासी हलचल तेज

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा धन्यवाद बिहार और भारतवर्ष की महान जनता! आपने प्रेम सौहार्द एवं सामाजिक आर्थिक न्याय की राजनीति के पक्ष में गोलबंदी करते हुए अहंकार और तानाशाही की राजनीति को एक बड़ा झटका दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में सत्ता और सरोकार परिवर्तन में सकारात्मक लक्षण दिखेंगे। देखते रहिए अभी और कुछ बेहतर देखने को मिलेगा।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 04 Jun 2024 10:50 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2024 10:50 PM (IST)
'आने वाले दिनों में सत्ता...', हार के बावजूद तेजस्वी ने दे दिया बड़ा संदेश; सियासी हलचल तेज

डिजिटल डेस्क, पटना। Tejashwi Yadav On Lok Sabha Election Result बिहार लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। बिहर में एनडीए को 30, आईएनडीआई को 09 और एक निर्दलीय को जीत मिली है। आईएनडीआईए की बुरी हार पर अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, धन्यवाद बिहार और भारतवर्ष की महान जनता! आपने प्रेम, सौहार्द एवं सामाजिक आर्थिक न्याय की राजनीति के पक्ष में गोलबंदी करते हुए अहंकार और तानाशाही की राजनीति को एक बड़ा झटका दिया है।

'आज के परिणाम देश में...'

उन्होंने आगे लिखा, "आज के परिणाम देश में सुखद अनुभूति की एक लहर लेकर आएं हैं। पूरे देश ने मिलकर भारत के वास्तविक मिजाज, लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण की रक्षा की है। तमाम जांच एजेंसियों, पक्षपाती आयोग, गोदी मीडिया, सरकारी मशीनरी, असीमित संसाधनों एवं साजिशों के साथ चुनाव लड़ रहे खुद को विश्व विजेता माने, लेकिन सच यही है कि देश और बिहार की जनता ने इंडिया के साथ मिलकर तानाशाही, झूठ, जुमलों और प्रपंच को करारी हार दी है"।

'मैं विशेष रूप से एक-एक बिहारवासी को...'

तेजस्वी ने लिखा कि मैं विशेष रूप से एक-एक बिहारवासी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने प्रचंड गर्मी, झूठे प्रोपेगंडा और विभिन्न साजिशों का सामना करते हुए हमें अपना भरपूर प्रेम और अपार समर्थन दिया। देश और बिहार ने यहां से एक नए रास्ते की रचना की है जिसकी नींव में रोजगार, पढ़ाई, सिंचाई, दवाई और कमाई के मुद्दे हैं, बंटवारे, घृणा, भेदभाव और तानाशाही की सोच नहीं।

'आने वाले दिनों में सत्ता...'

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सत्ता और सरोकार परिवर्तन में सकारात्मक लक्षण दिखेंगे। हम बिहार में 7-8 सीट कम मार्जिन से हारे हैं, लेकिन हमने बहुजन पिछड़े और प्रगतिशील धारा की एक बड़ी नींव रख दी है। देखते रहिए अभी और कुछ बेहतर देखने को मिलेगा।

तेजस्वी ने आखिर में लिखा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी हर अपेक्षा पर खरा उतरूंगा। आपके रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूर्ण मनोयोग से काम करता रहूंगा"।

ये भी पढ़ें- 'पवन' के झोंके से राजाराम ने काराकाट में ध्वस्त किया NDA का किला, देखते रह गए उपेंद्र कुशवाहा

ये भी पढ़ें- 'PM Modi को इस्तीफा दे देना चाहिए', Lalu Yadav की पार्टी ने कर दी मांग; कहा- वो अपनी सीट पर...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.