Move to Jagran APP

NEET UG Result 2024: नीट यूजी का परिणाम जारी, 67 टॉपरों में बिहार के चार छात्रों का भी जलवा कायम; ये रही लिस्ट

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 का परिणाम जारी हो गया है। विद्यार्थी वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने टापर्स की सूची भी जारी कर दी है। इनमें बिहार के चार छात्रों ने देश के 67 टापरों के साथ जगह बनाई है। मजीन मंसूर तथागत अवतार ऋतिक राज व अभिनव किशन को 99.997129 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Published: Wed, 05 Jun 2024 09:31 AM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:31 AM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है। विद्यार्थी वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने टापर्स की सूची भी जारी कर दी है।

इनमें बिहार के चार छात्रों ने देश के 67 टापरों के साथ जगह बनाई है। मजीन मंसूर, तथागत अवतार, ऋतिक राज व अभिनव किशन को 99.997129 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष एनटीए ने टाप 100 छात्रों की सूची जारी की है। इनमें आयुष कुमार को 73वीं रैंक, रावल जयंत सिंह को 89वीं रैंक मिली है।

पटना के केशव सौरव समदर्शी को आल इंडिया में 98वीं रैंक मिली है। उन्हें 720 में 715 अंक मिले हैं। पटना के ही मयंक कुमार को भी 715 अंक प्राप्त हुए हैं, लेकिन इनका आल इंडिया रैंक (एआइआर) 286 है। वहीं जहानाबाद के गौरव कुमार को 710 अंक (491 एआइआर) प्राप्त हुआ।

बिहारशरीफ के शुभम को भी 710 अंक (510 एआइआर) प्राप्त हुआ है। वहीं, मधुबनी के शिवनंदन कुमार और पटना के रितुराज को 710 अंक प्राप्त हुए हैं।

इस बार कटऑफ काफी उपर

Bihar News नीट में 715 अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र को 98 व दूसरे छात्र को 286 रैंक मिली है। वहीं, 710 अंक प्राप्त करने वाले छात्र को 613वीं रैंक प्राप्त हुई है। इस बार छात्रों की संख्या बढ़ने के कारण कटआफ काफी उपर चला गया है। 640 अंक प्राप्त करने वालों को 32 हजार रैंक प्राप्त हुई है।

सामान्य अंक में एआईआर में काफी अंतर

राज्य के छात्र मृणाल माधव को 705 रैंक मिला है। इनका आल इंडिया रैंक (एआइआर) 1638 है। पूनम कुमारी के 705 अंक (एआइआर 848) हैं। आराध्या राज को 705 अंक (ऑल इंडिया रैंक 1364) मिला है। पल्लवी कुमारी को 701 अंक (1184 एआईआर) प्राप्त हुआ है।

मानवी आर्या को 701 अंक (1606 एआईआर) मिला है। आदिती कुमारी को 701 अंक (1601 एआइआर) मिला है। आदित्य खंडेलिया को 700 अंक (2114 एआइआर) मिला है। साक्षी मेहता को 700 अंक (1727 एआइआर) मिला है।

तय तिथि से 10 दिन पहले जारी हुआ परिणाम

राज्य से 1.39 लाख विद्यार्थी नीट में शामिल हुए थे। नीट का परिणाम 14 जून को जारी होना था, लेकिन तय तिथि से 10 दिन पहले ही इसे जारी कर दिया गया। एनटीए ने मंगलवार को नीट यूजी की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की, उसके तुरंत बाद परिणाम जारी कर दिया।

इस साल नीट यूजी के लिए रिकॉर्ड 23.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 10 लाख से अधिक छात्र, 13 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें-

Mukesh Sahani : तेजस्वी के साथ 250 सभाएं... फिर भी VIP के हाथ लगी निराशा, अब सहनी ने अपने समाज को दे दिया बड़ा संदेश

Bihar Lok Sabha Election Result: छठी बार बिहार से लोकसभा पहुंचे ये दो कद्दावर नेता, किसको देंगे समर्थन? अटकलें तेज


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.