Move to Jagran APP

Bihar BEd CET 2024: बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रिकॉर्डतोड़ आवेदन, पुरुष ज्यादा महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

बिहार सरकार द्वारा एक के बाद एक सरकारी नौकरी की भर्तियां निकालने के बाद बीएड करने की इच्छा रखने वाले छात्रों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। ललित नारायाण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हो रहे बीएड व शिक्षा शास्त्री में इस वर्ष रिकार्ड आवेदन आएं है। इस बार सर्वाधिक 208818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 104881 महिला और 103934 पुरुष व तीन थर्ड जेंडर भी शामिल हैं।

By Nalini Ranjan Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 08 Jun 2024 07:08 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jun 2024 07:08 PM (IST)
बीएड सीईटी में टूटा आवेदन का रिकार्ड, पुरुष पर भारी महिला अभ्यर्थी।

नलिनी रंजन, पटना। ललित नारायाण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित हो रहे दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में इस वर्ष रिकार्ड आवेदन आएं है। इन अभ्यर्थियों के लिए नामांकन परीक्षा 25 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2024) आयोजित होगी।

इस बार पिछले वर्षों की तुलना में सर्वाधिक 2,08,818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 1,04,881 महिला व 1,03,934 पुरुषों एवं तीन थर्ड जेंडर शामिल हैं।

वहीं, शिक्षा शास्त्री के लिए 386 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया, इनमें से 129 महिला एवं 257 पुरुष शामिल हैं। प्रस्तुत है नलिनी रंजन की रिपोर्ट।

पटना में परीक्षा केंद्र, अभ्यर्थियों की पहली पसंद

सीईटी-बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा में पटना को सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के लिए पहली पसंद दिया है।

दो लाख आठ हजार 818 अभ्यर्थियों में सबसे अधिक पटना के लिए 61580 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर परीक्षा केंद्रों के लिए 25916 ने आवेदन किया है।

महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग होगा सेंटर

कुलपति ने कहा कि प्रत्येक शहर में महिलाओं के लिए अलग एवं पुरुषों के लिए अलग परीक्षा केंद्र होंगे। राज्य नोडल अधिकारी प्रो अशोक मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 17 जून से अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 25 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी।

अभ्यर्थियों को परीक्षा ढ़ाई घंटा पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना है। इस दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इमेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

परीक्षा केंद्र शहर आवेदक महिला पुरुष

परीक्षा केंद्र शहर आवेदक  महिला पुरुष
पटना 61580 28986 32592
मुजफ्फरपुर   25916 13946 11970
दरभंगा 23668 12369 11298
गया 27306 12370 14936
भागलपुर 13372 7374 5998
मधेपुरा 10458 4939 5519
पूर्णिया 9829 5273 4556
आरा 13103 6594 6509
हाजीपुर 8361 4487 3874
मुंगेर 7241 3978 3263
छपरा 7598 4436 3162

यह भी पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri: पंचायती राज विभाग ने खोला नौकरियों का पिटारा, इन 15,610 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति; पढ़ें डिटेल

Career After 12th: साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद क्या करें? इन कोर्सों को प्राथमिकता दे रहे छात्र


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.