Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'वोट के लिए महिलाओं तक को...' I.N.D.I.A के 8500 रुपये देने के वादे पर भड़की JDU

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को आईएनडीआईए के महिलाओं को 8500 रुपये देने के वादे पर जमकर हमला बोला। राजीव रंजन ने कहा कि वोट के लिए आईएनडीआईए महिलाओं को भी ठगने से बाज नहीं आया। राजद और कांग्रेस को 8500 रुपये मांग रही महिलाओं को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईएनडीआई ने आम चुनाव में धोखेबाजी की सारी हदें पार कर दीं।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 08 Jun 2024 10:07 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jun 2024 10:07 PM (IST)
I.N.D.I.A के 8500 रुपये देने के वादे पर भड़की JDU। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आईएनडीआई ने संपन्न हुए आम चुनाव में धोखेबाजी की सारी हदें पार कर दीं। संविधान और आरक्षण के खिलाफ अफवाह फैलाने से लेकर भोली-भाली महिलाओं तक काे ठगने से बाज नहीं आए।

जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि आईएनडीआईए नेताओं ने कई जगहों पर तो 8500 रुपये प्रति महीने खाते में आने का लालच देकर फर्जी गारंटी कार्ड तक भी बांट दिए। आज जब लोग इनसे पैसे मांग रहे हैं, तो इनसे जवाब देते नहीं बन रहा है।

राजीव रंजन ने कहा कि आईएनडीआईए की ठगी में फंसी महिलाएं रोजाना कांग्रेस के दफ्तरों का चक्कर काट रही है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि यह वादा किया गया था कि पांच जून से खाते में 8500 रुपये आने लगेगा, ऐसा नहीं होने यूपी, उत्तराखंड व बंगलोर में कांग्रेस दफ्तर में महिलाओं का जमावड़ा लग गया। वहां उन्हें इस धोखे के बारे में पता चला।

इस बार भी सहयोगियों के प्रति मोदी का व्यवहार सम्मानजनक रहेगा: मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी ने उम्मीद जाहिर की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व के दो कार्यकाल की तरह तीसरे कार्यकाल में भी सहयोगी दलों के प्रति सम्माजनक व्यवहार रखेंगे।

उन्होंने शनिवार को कहा कि मोदी को पिछले दो कार्यकाल में अपने दल के सांसदों से ही पूर्ण बहुमत मिल गया था। फिर भी उन्होंने सहयोगी दलों को मंत्री पद दिया।

मांझी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि केंद्र की नई सरकार में कौन लोग मंत्री बन रहे हैं।क्योंकि मंत्रियों के नाम पर विचार के लिए जो कोर ग्रुप है, वह उसके सदस्य नहीं हैं।

पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित मांझी ने कहा कि एनडीए सरकार को उनका पूरा समर्थन है। अपने 10 साल के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है।वह इसे आगे भी जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह गलत आरोप लगाया जा रहा है कि वे संविधान को समाप्त करना चाहते हैं। मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत से 10 साल तक चली।

उन्होंने संविधान में कोई बदलाव नहीं किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें: '99 के फेर में फंस गई कांग्रेस', I.N.D.I.A के जश्न पर बिहार के डिप्टी CM ने ली चुटकी; Tejashwi पर भी कसा तंज

Nitish Kumar: इसी साल विधानसभा चुनाव कराएंगे नीतीश? I.N.D.I.A के इस दिग्गज नेता का बड़ा दावा; सियासी हलचल तेज


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.