Move to Jagran APP

Patna News पटना की सड़कों पर चलेगा बुलडोजर, चुनाव खत्म होते ही एक्शन में प्रशासन

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद पटना प्रशासन एक्शन में है। पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ 21 जून तक स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया है। स्पेशल ड्राइव के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम सड़कों से अतिक्रमण हटाने के अलावा अवैध व्यावसायिक गतिविधि करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

By Mritunjay Mani Edited By: Mohit Tripathi Published: Sun, 09 Jun 2024 03:02 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jun 2024 03:02 PM (IST)
पटना की सड़कों पर चलेगा बुलडोजर। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के निर्देश पर सोमवार से 21 जून तक अतिक्रमण के विरूद्ध स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने चार टीम का गठन किया गया है।

यह टीम शहर के मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाएगी, सड़कों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और सुगम यातायात का प्रबंधन करेगी।

यातायात पुलिस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलायेगी। पब्लिक न्यूसेंस करने पर पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दं.प्र.सं. की धारा 133 में नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया है कि नेहरू पथ, अटल पथ और बाईपास जैसे मुख्य मार्गों को जनहित में अतिक्रमणमुक्त रखना अत्यावश्यक है। इसमें कोई व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अतिक्रमण हटाओ अभियान पटना नगर निगम के पांच अंचल नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, बांकीपुर, कंकड़बाग तथा अजीमाबाद अंचल एवं दानापुर नगर परिषद में चलाया जाएगा।

इसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहेंगे।

प्रत्येक टीम में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों सहित महिला बल, पुलिस बल एवं लाठी बल को भी तैनात किया गया है।

नगर निकायों से क़ार्यपालक पदाधिकारियों ,नगर प्रबंधकों, मुख्य सफाई निरीक्षकों, कर्मियों वीडियोग्राफर को लगाया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी कराएंगे माईकिंग

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में अंकित करें।अभियान चलाने से पहले क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी माईकिंग कराएंगे तथा अतिक्रमण हटाने की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करेंगे।

अतिक्रमण में प्रयुक्त सामानों की ज़ब्ती की जाएगी तथा नियमानुसार अर्थदंड लगाया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यातायात व्यवस्था सुचारू करने के कार्य व विधि-व्यवस्था संधारण के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: उधर नीतीश कुमार दिल्ली गए, इधर मुकेश सहनी के बयान से सियासी भूचाल; क्या बिहार में होगा खेला?

Aurangabad News: औरंगाबाद में दिल दहलाने वाली घटना, बालू लदे ट्रैक्टर ने बिहार पुलिस के सिपाही को कुचला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.