Move to Jagran APP

'मोदी देश के PM तो बन गए, लेकिन...'; ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव; बिहार से दिल्ली तक सियासी पारा हाई!

Bihar Politics तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री तो बन गए लेकिन अब पहले जैसी बात नहीं है। तेजस्वी ने एक बार फिर बिहार के विशेष दर्जे की मांग उठाई और कहा बिहार इस बार मजबूत स्थिति में इसलिए मोदी जी से विशेष राज्य का दर्जा जैसे मुद्दे पर बात करनी चाहिए।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 10 Jun 2024 10:24 PM (IST)Updated: Mon, 10 Jun 2024 10:24 PM (IST)
'मोदी देश के PM तो बन गए, लेकिन...'; ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी भले ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हो, लेकिन इस बार पहले वाली बात नहीं। इस बार संसद में उनके सामने मजबूत विपक्ष भी होगा।

तेजस्वी ने एक बार फिर बिहार के विशेष दर्जे की मांग उठाई और कहा, बिहार इस बार मजबूत स्थिति में इसलिए मोदी जी से विशेष राज्य का दर्जा जैसे मुद्दे पर बात करनी चाहिए। तेजस्वी ने देश में जाति गणना की मांग भी की। वे आज ही दिल्ली से पटना लौटे और एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे।

'...लेकिन इस बार 9-9 सांसद विपक्ष को दिए हैं'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार ने इस चुनाव शानदार प्रदर्शन किया है। विपक्ष भी मजबूत स्थिति में है। 2019 के चुनाव में बिहार से विपक्ष का मात्र एक सांसद था, लेकिन इस बार बिहार में 9-9 सांसद विपक्ष को दिए हैं। हम भी राज्य में विपक्षी दलों में सबसे बड़ी पार्टी हैं।

तेजस्वी की केंद्र सरकार से मांग

तेजस्वी ने एक बार फिर केंद्र की नई सरकार से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की और कहा कि मोदी जी 2019 के पहले बार-बार यह वादा करते रहे हैं। हालांकि इस चुनाव में उन्होंने एक बार भी इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की, लेकिन बिहार इस बार मजबूत स्थिति में है उसे केंद्र सरकार से इस मसले पर बात जरूर करनी चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना कराई गई है आरक्षण का दायरा भी बढ़कर 75% किया गया है। देश में जातीय गणना हो और बिहार की जाति आधारित गणना को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए।

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने मोदी सरकार पर हमला किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के हाथों में सिर्फ झुनझुना थमाया गया है। मेरा मानना है विभाग किसी को भी मिले काम होना चाहिए।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा जांच एजेंसियों की मनमानी अब नहीं चलने वाली। इस बार संसद में मजबूत विपक्ष है, अगर ऐसा कुछ भी किया गया तो संसद में ही ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Modi Cabinet: ललन से लेकर चिराग और मांझी से लेकर गिरिराज... मंत्रालय देकर PM मोदी ने सेट किया 2025 का 'गेम'

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उधर मोदी ने ली प्रधानमंत्री की शपथ, इधर मुकेश सहनी ने दे दिया बड़ा बयान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.