Move to Jagran APP

Bihar Politics: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को मिल गया स्पेशल टास्क; इन मंत्रियों को भी मिली नई जिम्मेदारी

Bihar News केंद्र सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब बिहार में विकास की गति देने के लिए नीतीश सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। इसके तहत मंत्री को जिला का प्रभार सौंपा गया है। मंत्रियों को जिला का प्रभार देने का कार्य आचार संहिता की वजह से यह कार्य बाधित था। लेकिन अब सभी मंत्रियों को प्रभार बांट दिया गया है।

By Sunil Raj Edited By: Sanjeev Kumar Published: Wed, 12 Jun 2024 12:55 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2024 12:55 PM (IST)
विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी (जागरण फोटो)

राज्य ब्यूरो,पटना। Bihar Political News Today: लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब राज्य में सरकार कामकाज ने गति पकडऩी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सरकार ने मंत्रियों को जिला का प्रभार दे दिया है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को पटना जबकि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा  को मुजफ्फरपुर और भोजपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।

मंत्रियों को जिला का प्रभार देने का कार्य आचार संहिता की वजह से यह कार्य बाधित था। मंत्रिमंडल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को पूर्णिया और नालंदा का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। उर्जा और योजना विकास विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

प्रेम कुमार और श्रवण कुमार को भी मिली जिम्मेदारी

सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार को नवादा जिला, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को समस्तीपुर और मधेपुरा, सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद का मंत्री बनाया गया है। इन मंत्रियों के अलावा विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार को सारण, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी को सिवान, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को दरभंगा और बेगूसराय का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

नीरज कुमार को कटिहार की जिम्मेदारी

पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार को कटिहार का प्रभारी मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को सीतामढ़ी और जहानाबाद का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह को मधुबनी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी को सुपौल का प्रभार दिया गया है। इनके अलावा उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को अररिया व गया, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नीतीन नवीन को बक्सर और कैमूर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा. दिलीप कुमार को सहरसा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी को खगडिय़ा, परिवहन मंत्री शीला कुमारी को शेखपुरा एवं लखीसराय, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को पूर्वी चंपारण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम को पश्चिम चंपारण और पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरी सहनी को अरवल, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान को गोपालगंज की जिम्मेदारी मिली है।

इसके अलावा भवन निर्माण मंत्री जयंत राज को रोहतास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान को किशनगंज और शिवहर, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा को जमुई, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता को मुुंगेर, खेल मंत्री सुरेंद्र महतो को बांका जबकि श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को भागलपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: उधर नीतीश कुमार दिल्ली गए, इधर मुकेश सहनी के बयान से सियासी भूचाल; क्या बिहार में होगा खेला?

Manish Kashyap: रिजल्ट के बाद मनीष कश्यप का चौंकाने वाला एलान, कहा- मैं अब अपने सियासी सफर के साथ...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.