Move to Jagran APP

Government Jobs: युवाओं के पास Agniveer, बैंक Clerk-PO बनने का मौका; पढ़ें सिव‍िल सेवा और ITI से जुड़े अहम अपडेट

बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। गया में कई पदों पर अग्निवीर जीडी भर्ती होने जा रही है। वहीं आरआरबी ने क्‍लर्क व पीओ के करीब 10 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं 10वीं कक्षा पास बच्‍चों के लिए आईटीआई में एडमिशन का मौका है। यूपीएससी ने भी सिव‍िल सेवा परीक्षा को लेकर अपडेट दिया है।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Published: Wed, 12 Jun 2024 02:04 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2024 02:04 PM (IST)
Government Jobs: युवाओं के पास Agniveer, बैंक Clerk-PO बनने का मौका।

जागरण टीम, पटना/गया। युवाओं और विद्यार्थ‍ियों के लिए रोजगार और शिक्षा से जुड़ी अच्‍छी खबर सामने आई है। रोजगार के असवर तलाश रहे युवाओं के पास अग्निवीर योजना के तहत सेना में शामिल होने का मौका है।

वहीं, सरकारी बैंकों में भी करीब 10 हजार पदों पर क्‍लर्क व पीओ की भर्ती निकली है। इसके अलावा यूपीएससी ने सिवि‍ल सेवा परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं, बिहार में आईटीआई में एडमिशन को लेकर बड़ा अपडेट है। यहां पढ़ें चारों जरूरी खबरें...

अग्निवीर बनने का मौका, गया में होगी प्रक्रिया

Agniveer GD Bharti: अग्निवीर जीडी भर्ती 25 से 29 जून तक बोधगया के बीएमपी-3 ग्राउंड पर होगी। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार 25 जून को अरवल, औरंगाबाद, शेखपुरा और कैमूर (भभुआ), 26 जून को गया, जहानाबाद, लखीसराय, 27 जून को नालंदा, नवादा, रोहतास और जमुई के अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी।

28 जून को अग्निवीर ओए एवं टेक भर्ती अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा, 29 जून को अग्निवीर ट्रेड्समैन भर्ती के लिए अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास, शेखपुरा के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।

29 जून को बिहार और झारखंड के अन्तर्गत सभी जिलों के नर्सिंग और फार्मा के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सेना भर्ती में होने वाले अग्निवीर सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क, स्टोरकीपर, तकनीकी, नर्सिंग सहायक और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

क्लर्क व पीओ के 9,995 पदों के लिए 27 जून तक

Government Bank Job: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने आरआरबी क्लर्क (RRB Clerk) और पीओ (RRB PO) के नौ हजार 995 पदों पर बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन के लिए वेसबाइट ibps.in पर लिंक 27 जून तक उपलब्ध होगा।

इसमें सफल अभ्यर्थी देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में आफिस असिस्टेंट और ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) के पदों पर नियुक्त होंगे। इसमें मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के पांच हजार 585, आफिसर स्केल -1 के तीन हजार 499, ट्रेनी मैनेजर स्केल-2 के 21 तथा आफिसर स्केल-3 के 129 पद चिह्नित किए गए हैं। आवेदन, परीक्षा सहित तमाम जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

इस वर्ष 151 ITI में 32,772 सीटों पर होगा नामांकन

ITI Admission: पटना। इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा संचालित 151 आइटीआई में 32,772 सीटों नामांकन लिया जाएगा। इसके अलावा लगभग 1,250 निजी संस्थानों के सवा लाख सीटों पर भी नामांकन होगा। आइटीआई संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

आईटीआई संस्थानों में नामांकन के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। राज्य के आईटीआई संस्थानों में बच्चों को पढ़ाने के लिए कई हाईटेक ट्रेड शुरू किए गए हैं। इसके लिए टाटा टेक की ओर से श्रम संसाधन विभाग से समझौता किया गया है। नए ट्रेडों का संचालन संयुक्त रूप से किया जाएगा।

UPSC (CSE) में 30 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश

UPSC Exam: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को होगी। इसमें शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परिसर में प्रवेश कर जाना होगा।

निर्धारित अवधि के 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। Civil Service Prelims प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें - 

Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...

Bihar Politics: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को मिल गया स्पेशल टास्क; इन मंत्रियों को भी मिली नई जिम्मेदारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.