Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'तेजस्वी ये बात अच्छे से जान लें कि...', लालू के लाल पर भड़की JDU; कहा- नहीं चलेगी दादागिरी

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बुधवार को कहा कि तेजस्वी यह जान लें कि जांच एजेंसियों या सरकार के सामने दंबगई दिखाने से कोई फायदा नहीं मिलने वाला। कानून के राज में उनकी दादागिरी चलने वाली नहीं है इसलिए दबंगई दिखाने के बजाए उन्हें एजेंसियों को पूरा सहयोग करना चाहिए। राजीव रंजन ने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार में हर किसी को न्याय मिलता है।

By Dina Nath Sahani Edited By: Rajat Mourya Published: Wed, 12 Jun 2024 08:03 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2024 08:03 PM (IST)
'तेजस्वी ये बात अच्छे से जान लें कि...', लालू के लाल पर भड़की JDU (फोटो- जागरण)

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बुधवार को कहा कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के घोटाले में फंसे तेजस्वी प्रसाद यादव भयभीत और हताश हैं, क्योंकि जमीन घोटाले के मामले में सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट दाखिल हो चुकी है। इससे हताश तेजस्वी यादव अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को चाहिए कि जिन गरीब बिहारियों की जमीनें ली हैं उन्हें वापस लौटा दें। राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यह जान लें कि जांच एजेंसियों या सरकार के सामने दंबगई दिखाने से कोई फायदा नहीं मिलने वाला। कानून के राज में उनकी दादागिरी चलने वाली नहीं है, इसलिए दबंगई दिखाने के बजाए उन्हें एजेंसियों को पूरा सहयोग करना चाहिए।

राजीव रंजन ने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार में हर किसी को न्याय मिलता है। अगर उन्होंने गलत नहीं किया है तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर उन्होंने बिहारियों के साथ ज्यादती की है तो पूरे राज्य से माफी मांग कर उन्हें इसका प्रायश्चित करना चाहिए।

'यूपीए सरकार में लालू प्रसाद ने बिहार को...'

प्रदेश जदयू के प्रवक्ता हिमराज राम और अंजुम आरा ने बुधवार को कहा कि यूपीए सरकार में शामिल रहे लालू प्रसाद यादव ने बिहार को कभी विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आवाज नहीं उठाया। आज विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद मनोज झा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के नाम पर राजनीति रोटी सेंक रहे है।

विकास में रूचि दिखाएंगे केंद्रीय मंत्री: प्रो. गौस

जदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने केंद्र सरकार में शामिल बिहार के मंत्रियों से राज्य के तीव्र विकास की अपेक्षा की है।उन्होंने कहा कि ये मंत्री अपने मंत्रालयों के माध्यम से राज्य के विकास में रूचि दिखाएंगे। चर्तुदिक विकास की योजनाओं को लागू करेंगे। राज्य में पशुपालन विकास की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि जल संसाधन और कृषि के क्षेत्र में भी राज्य को केंद्र सरकार की मदद की जरूरत है। संयोग से इन विभागों के मंत्री और राज्य मंत्री बिहार की है। कपड़ा मंत्री को चाहिए कि वे इस प्रक्षेत्र में कारखाने खोलें।

ये भी पढ़ें- KK Pathak: उधर छुट्टी मना रहे केके पाठक, इधर नए ACS ने पलट दिया उनका 'ऑर्डर'; शिक्षा विभाग में खलबली

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अब होगा 'महासंग्राम'! NDA और I.N.D.I.A के दलों में तकरार की नौबत, इस सीट पर फंसा पेंच


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.