Move to Jagran APP

Punjab Accident News: बिहार के मजदूरों से भरी बस और ट्राले में भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार; बेतिया के 65 लोग थे सवार

Ludhiana Bus Acccident खन्ना में नेशनल हाईवे पर वीरवार और शुक्रवार की आधी रात को खड़ी बस को पीछ से तेज गति से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी। इस दौरान बस करीब 150 मीटर दूर जाकर बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। दुर्घटना में बस में सवार 33 लोग घायल हो गए है। घायलों में कुछ महिलाएं-बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया।

By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar Published: Fri, 14 Jun 2024 12:46 PM (IST)Updated: Fri, 14 Jun 2024 12:46 PM (IST)
बिहार के मजदूरों से भरी बस और ट्राले में भीषण टक्कर (जागरण)

जागरण संवाददाता,लुधियाना/पटना। Ludhiana Bus Acccident: खन्ना में नेशनल हाईवे पर वीरवार और शुक्रवार की आधी रात को खड़ी बस को पीछ से तेज गति से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी। इस दौरान बस करीब 150 मीटर दूर जाकर बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। दुर्घटना में बस में सवार 33 लोग घायल हो गए है। घायलों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया।

गंभीर रूप से घायल को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया

वहां से एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब में धान लगाने के लिए बिहार के जिला बेतिया से करीब 65 लोग बस में आ रहे थे। आधी लोगों ने खन्ना में उतरना था। साढ़े 12 बजे के करीब बस नेशनल हाईवे पर गुरु अमरदास मार्केट के सामने बने कट पर रुकी। अभी कुछ मजदूर नीचे उतरे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्राले ने आकर बस को टक्कर मार दी।

बस ट्रांसफार्मर से टकराई

बस करीब डेढ़ सौ मीटर दूर जाकर ट्रांसफार्मर से टकराई तो जोरदार धमाका हुआ। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर पास ही सिविल अस्पताल में मौजूद लोग व स्टाफ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस बुलाई गई और इसमें घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। साथ ही 108 एंबुलेंस और पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। राहगीर भी घायलों की मदद के लिए रुके। सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने अपनी टीम समेत मौके पर पहुंच रोड क्लियर करवाया।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...

Shambhavi Choudhary: तेजस्वी यादव के चौके पर शांभवी चौधरी ने लगाया छक्का, मंत्रालय को लेकर दिया करारा जवाब


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.