Move to Jagran APP

PM Modi पर ये क्या बोल गए Lalu Yadav के सबसे खास नेता, बात 'वंदे भारत' ट्रेन की थी मगर...

लालू यादव के सबसे खास नेताओं में से एक शिवानंद तिवारी ने PM पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने हमेशा अमीरों की सुध ली है गरीबों की तरफ नहीं देखा। तिवारी ने कहा कि रेल सबसे बड़ा उदाहरण है। आम आदमी के लिए बनी रेल को मोदी ने इतना आधुनिक बना दिया कि आज गरीब आदमी शौचालय में बैठकर यात्रा करने को मजबूर है।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 14 Jun 2024 02:48 PM (IST)Updated: Fri, 14 Jun 2024 02:48 PM (IST)
राजद सुप्रीमो लालू यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि 10 वर्षों के शासन में केंद्र की मोदी सरकार ने कभी भी गरीबों की सुध नहीं ली। कोई भी क्षेत्र देख लीजिए आधुनिकीकरण के नाम पर वहां गरीबों का हक मारा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रेल सबसे बड़ा उदाहरण है। आम आदमी के लिए बनी रेल को मोदी ने इतना आधुनिक बना दिया कि आज गरीब आदमी शौचालय में बैठकर यात्रा करने को मजबूर है।

शिवानंद ने कहा कि प्रतिदिन दो करोड़ लोग रेल से सफर करते हैं। मोदी जी ने रेल को आधुनिक बनाने के ख्याल से वंदे भारत गाड़ियों की शुरुआत की। प्रधानमंत्री जी स्वयं झंडी दिखाकर रवाना करते हैं।

'वंदे भारत प्रधानमंत्री जी को अत्यंत प्रिय है...'

उन्होंने कहा कि अब 102 वंदे भारत गाड़ियां चलाई जा रही हैं। वंदे भारत प्रधानमंत्री जी को अत्यंत प्रिय हैं, इसलिए रेलवे का पूरा ध्यान वंदे भारत पर है। पुरानी तथा सामान्य गाड़ियों की दुर्दशा है। हमारे देश के गरीब और सामान्य आदमी के लिए वंदे भारत सपना है? जब ये गाड़ियां गुजरती हैं, तो देश का गरीब आदमी इन गाड़ियों को टुकुर-टुकुर देखता है। वंदे भारत उनके लिए अजूबा है।

'ऐसी धक्कम पेली चल रही है कि...'

शिवानंद तिवारी ने कहा कि हमारे बिहार की आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा रोज़ी रोटी के लिए हर साल पलायन करता है। इस श्रेणी के लोग श्रमिक हैं। श्रम के अलावा अपना और परिवार के भोजन पानी के लिए इनके पास दूसरा कोई जरिया नहीं है। ये लोग रेल में कैसे यात्रा करते हैं! कभी उन रेल गाड़ियों को देखिये जिनमें ये यात्रा करते हैं। उन गाड़ियों को देख कर ऐसा लगता है कि इंसान और भेड़ बकरियों का फर्क मिट गया है। ऐसी धक्कम पेली चल रही है कि शौचालय में भी लोग बैठ कर यात्रा करते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि निकट भविष्य में बिहार में इनके लिए काम का जुगाड़ करना कठिन है। यहां भी विकास की दृष्टि मोदी से अलग नहीं है। पटना ही इसकी गवाही दे रहा है। अब तो पटना को भी स्मार्ट बनाने का अभियान चल रहा है।

उन्होंने कहा कि स्मार्टनेस का मतलब है कि सड़कों के किनारे तरह तरह के काम से जो अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं उनको शहर से खदेड़ने का अभियान। उन्होंने कहा, मोदी जी अमीरों की बहुत सुध ले चुके, अब जरा गरीबों पर भी ध्यान दे लीजिये।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने PM Modi के पैर छूकर...', अब ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर; 'इज्जत' तक पहुंची बात

ये भी पढ़ें- Pashupati Paras: चिराग पासवान के चाचा को मिला सबसे बड़ा दर्द! अपने ही कार्यालय से हुए बेदखल; 18 साल पहले...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.