Move to Jagran APP

JoSAA Counselling 2024 : लॉक के बाद भी च्वाइस में कर सकेंगे संशोधन, इन 59,917 सीटों पर नामांकन के लिए होगी काउंसलिंग

जोसा आईआईटी एनआईटी ट्रीपल आईटी सहित 100 से अधिक तकनीकी संस्थानों में नामांकन के लिए रजिट्रेशन स्वीकार कर रहा है। जोसा ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई अभ्यर्थी च्वाइस लॉक करने के बाद उसमें संशोधन करने की आवश्यकता समझता है तो उसे अवसर प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी को इसके लिए सबसे पहले पोर्टल में अनलॉक करने का अनुरोध सबमिट करना होगा।

By Jai Shankar Bihari Edited By: Mohit Tripathi Published: Fri, 14 Jun 2024 03:46 PM (IST)Updated: Fri, 14 Jun 2024 03:46 PM (IST)
लॉक के बाद भी च्वाइस में कर सकेंगे संशोधन।

जागरण संवाददाता, पटना। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) आइआइटी, एनआइटी, ट्रीपल आइटी सहित 100 से अधिक तकनीकी संस्थानों में नामांकन के लिए रजिट्रेशन स्वीकार कर रहा है।

जोसा ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी पोर्टल में च्वाइस लॉक करने के बाद उसमें संशोधन की आवश्यकता समझते हैं, तो उन्हें अवसर प्रदान किया जाएगा।

अभ्यर्थी को इसके लिए सबसे पहले पोर्टल में अनलॉक करने का अनुरोध सबमिट करना होगा। पंजीकृत मोबाइल और ईमेल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसका उपयोग कर च्वाइस को संशोधित कर पाएंगे। यह च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से संपन्न कर लेना होगा।

यदि कोई अभ्यर्थी च्वाइस फिल कर लाक नहीं किए हैं, तो अंतिम समय सीमा में वह स्वत: लॉक हो जाएगा। इसमें संशोधन का अवसर नहीं मिलेगा।

आईआईटी पटना के डीन एकेडमिक प्रो. एके ठाकुर के अनुसार, अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूर्व जोसा का बिजनेस रूल्स को अच्छी तरह समझ लें।

किसी तरह की त्रुटि होने पर हेल्प डेस्क की सहायता भी ले सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक का आकलन कर अधिक से अधिक च्वाइस सबमिट करना बेहतर होगा।

नौ IIT व 16 NIT ने ब्रांच चेंज का विकल्प किया बंद

पहले वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर ब्रांच अपग्रेडेशन के विकल्प को 23 में से नौ आइआइटी तथा पटना सहित 16 एनआइटी ने सत्र 2024-25 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए प्रभावी नहीं करेगा।

आइआइटी मुंबई, मद्रास, खड़गपुर, हैदराबाद, जम्मू, मंडी, भुवनेश्वर, धारवाड़ और आइआइटी धनबाद ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके यहां ब्रांच अपग्रेडेशन के विकल्प बंद कर दिया गया है।

एनआइटी में पटना, जयपुर, इलाहाबाद, कालीकट, दिल्ली, हमीरपुर, सूरतकल, नागालैंड, पुड्डूचेरी, रायपुर, कुरूक्षेत्र, राउकेला, तिरूचिरापल्ली, वारंगल, सूरत और आंध्रप्रदेश अपग्रेडेशन विकल्प को बंद कर दिया है।

हर वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी शीर्ष आइआइटी-एनआइटी की कोर ब्रांच में पढ़ाई का सपना पहले वर्ष की मेहनत से साकार कर पाते हैं। अब इन संस्थानों में ऐसा संभव नहीं हो पाएगा।

59,917 सीटों पर नामांकन के लिए होगी काउंसलिंग

जेईई एडवांस और मेन की रैंक पर इस वर्ष 59 हजार 917 सीटों पर काउंसलिंग का आयोजन जोसा संचालित करेगा। इसमें 23 आइआइटी के 17 हजार 740, 32 एनआइटी की 24 हजार 229, 26 ट्रिपल आइटी की आठ हजार 546, 40 जीएफटीआइ की नौ हजार 402 सीटों पर नामांकन होना है।

2023 की तुलना में इस बार आइआइटी में 355, एनआइटी में 275, ट्रिपलआइटी में 800, जीएफटीआइ में 1335 सीटें की वृद्धि हुई है।

जोसा पिछले साल की तुलना में 2765 अधिक सीटों पर रजिस्ट्रेशन स्वीकार कर रहा है। जेईई मेन और एडवांस क्वॉलीफाई अभ्यर्थी इस वर्ष 121 कॉलेजों की 865 ब्रांचेंज में नामांकन के लिए 18 जून तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'रोंगटे खड़े हो जाते हैं...', जीतन राम मांझी ने दिखाया आईना, तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के

'बिहार में यादव समाज को...', तेजस्वी यादव के बयान से सियासी भूचाल; अब क्या करेगी BJP और जेडीयू


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.