Move to Jagran APP

Bihar Sakshamta Pariksha 2.0: सक्षमता परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान, इस वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा की तारीख सामने आ गई है। स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 26 से 28 जून तक आनलाइन आयोजित होगी। इसमें 85 हजार से भी अधिक शिक्षक शामिल होंगे। इस परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। इसके लिए 2.30 घंटे का समय निर्धारित है। इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।

By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 15 Jun 2024 12:00 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jun 2024 12:00 PM (IST)
बिना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के हस्ताक्षर के प्रवेश पत्र नहीं होगा मान्य

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 26 से 28 जून तक आनलाइन आयोजित होगी। इसमें 85 हजार से भी अधिक शिक्षक शामिल होंगे।

प्राथमिक विद्यालय के (कक्षा एक से पांच) शिक्षक अभ्यर्थियों, मध्य विद्यालय के (कक्षा छह से आठ) के शिक्षक अभ्यर्थियों, माध्यमिक विद्यालय के (कक्षा नौवीं से 10 वीं) के शिक्षक अभ्यर्थियों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के (कक्षा 11 वीं से 12 वीं) के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिसके लिए 2.30 घंट का समय निर्धारित रहेगा। इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।

इस वेबसाइट पर जल्द अपलोड होगा प्रवेश पत्र

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जिन शिक्षक आवेदकों का आवेदन पत्र ऑनलाइन विधि से उनके जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के माध्यम से समिति को प्राप्त हुआ है, उनका प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com और http://secondary.biharboardonline.com/ पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा।

ऐसे अपलोड करें प्रवेश पत्र

वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके और उस पर लॉग इन आइडी में अपना आवेदन नंबर एवं पासवर्ड में अपना जन्म तिथि अंकित कर लॉग इन कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) का साइन कराना जरूरी

आवेदक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के उपरांत उसे अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से प्रति हस्ताक्षरित कराएंगे।

बिना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के प्रति हस्ताक्षर के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा तथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar News: JLNMC में अब हिंदी में भी होगी MBBS की पढ़ाई, ऐसा कारनामा करने वाला दूसरा राज्य बन जाएगा बिहार

'सब मैनेज किया गया है...', फाइल खोलते ही भड़क गए पप्पू यादव; किया ऐसा एलान कि देखते रह गए अधिकारी

बैंको से लोन लेना होगा बेहद आसान, वित्त मंत्री ने दे दिया सिंगल विंडो सिस्टम बनाने का आदेश


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.