Move to Jagran APP

Bihar News: गया की इस महिला अधिकारी पर क्‍यों गुस्‍साए विजय सिन्‍हा? सस्‍पेंड करने के बाद दे दिए ये आदेश

Bihar Latest Hindi News उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा ने गया जिले की खनिज विकास अधिकारी निधि भारती पर बड़ा एक्‍शन लिया है। अब महिला अफसर की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। ड‍िप्‍टी सीएम ने निधि‍ भारती के खिलाफ चार्जशीट गठित कर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दे दिया है। अफसर पर कई आरोप लगे हैं।

By Raman Shukla Edited By: Prateek Jain Published: Sat, 15 Jun 2024 03:42 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jun 2024 03:42 PM (IST)
उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा ने गया जिले की खनिज विकास अधिकारी निधि भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भारती पर आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है।

सिन्हा ने बताया कि विभागीय कर्मियों द्वारा मनमानी, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और भ्रष्ट आचरण के कारण अवैध बालू खनन एवं परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है। नियमानुकूल कार्य नहीं करने, स्मारपत्र के बावजूद स्पष्टीकरण समर्पित नहीं करने और स्वेच्छाचारिता के आरोप हैं।

भारती ने यहां बरती लापरवाही

गया जिले के बंदोबस्त बालूघाट संख्या-39 (गया पुल 03) के मामले में निलंबित अधिकारी ने अनियमितता बरती थी। विभाग द्वारा पत्र एवं स्मार पत्र के वाबजूद उनके द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया गया। विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा उक्त बालूघाट एवं एक अन्य बालूघाट का निरीक्षण करने पर विभिन्न मानकों पर अनियमितता प्रतिवेदित की गई थी।

सिन्हा ने कहा कि बंदोबस्तधारियों, परिवहन करने वाली एजेंसियों एवं विभागीय पदाधिकारियों, जिला समाहर्ता, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी सहित सभी थानाध्यक्षों का दायित्व है कि वे उक्त नियम का पालन कर पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करें। सही लोगों को सहयोग और गलत लोगों को दंडित कर अवैध खनन एवं परिवहन को रोकना विभाग का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें - 

तेजस्वी के बयान पर मांझी बोले- 'जो क्राइम करेगा वो मारा जाएगा', गिरिराज सिंह ने भी कही बड़ी बात; गरमाई सियासत

Bihar Politics: बिहार के 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा; अब संसद भवन में उठाएंगे राज्य की आवाज


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.